MP Corona News: मध्य प्रदेश से में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. राजधानी भोपाल में कोरोना से मौत दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े सात सौ के करीब पहुंच गई है, जबकि पॉजिटिविटी की दर भी लगातार ऊपर बनी हुई है. मध्य प्रदेश में चुनाव की वजह से कोरोना के सैंपल लेने की संख्या में कमी आई है लेकिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है.
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5215 मरीजों के सैंपल लिए गए, इनमें से 5117 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जबकि 98 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. चिंताजनक बात यह है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. भोपाल में कोरोना वायरस से एक मौत दर्ज की गई है जबकि मध्य प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में अभी भी सक्रिय पॉजिटिव मरीज मौजूद है. मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल लगातार हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं, अब मध्य प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 744 पहुंच गई है. हालांकि 81 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं.
Indore News: नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के बाद हंगामा, महिलाओं ने बीजेपी प्रत्याशी को दिखाए चप्पल
इंदौर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बेतूल में एक भोपाल में छह, बुरहानपुर में एक, धार में एक, डिंडोरी में 1, ग्वालियर में 1, हरदा में दो, होशंगाबाद में तीन, इंदौर में 56, जबलपुर में नौ, खरगोन में तीन, नरसिंहपुर में 5, रायसेन में 6, सीहोर में तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में सक्रिय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 301 हो गई है, जबकि भोपाल में 188 मरीज सक्रिय हैं. इसी तरह जबलपुर में 63 मरीज सक्रीय हैं. उज्जैन में वर्तमान सक्रिय मरीजों की संख्या 12 है जबकि बुरहानपुर में भी 12 मरीज सक्रिय हैं. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में 19 और रायसेन में 20 मरीज सक्रिय हैं.