MP Corona Update: मध्य प्रदेश में बेहद कम हुए कोरोना के मामले, भोपाल में आए 103 नए केस
प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हो गई है. बीते 24 घंटे में 520 नए मरीज मिले हैं. साथ ही दो बेहद गंभीर संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं संक्रमितों की रिकवरी के मामले में अच्छे संकेत हैं.
MP Corona Update: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब काफी कम हो गया है. अब यहां धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या कम होने से जहां स्वास्थ्य विभाग का तनाव कम हो रहा है, वहीं शहरवासियों को भी पाबंदी से राहत मिलती जा रही है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटाने के निदेश जारी कर दिए हैं.
दो फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 4778 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें भोपाल में सिर्फ 103 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में संक्रमण की दर अब मात्र दो फीसदी ही बची है. तीसरी लहर के संक्रमण के बीच करीब डेढ़ महीने बाद शहर में 100 के नजदीक आंकड़ा पहुंच गया है. साथ ही बीते तीन-चार दिनों में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
प्रदेश में मिले 520 मरीज
प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हो गई है. बीते 24 घंटे में 520 नए मरीज मिले हैं. साथ ही दो बेहद गंभीर संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं संक्रमितों की रिकवरी के मामले में अच्छे संकेत हैं. 1244 मरीज रिकवर हुए हैं. ऐसे में अब पूरे प्रदेश में 6000 ही एक्टिव केस बचे हैं. प्रदेश में कई जिले ऐसे है, जहां बीते 24 घंटे में एक भी मरीज नहीं मिले हैं और वहां पर लगातार रिकवरी रेट बढ़ रही है. प्रदेश में भोपाल के बाद सबसे ज्यादा मरीज हैं. इसके अलावा इंदौर में 47, जबलपुर में 25, होशंगाबाद व सतना में 23 और सिवनी में 20 नए मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें
MP Corona Restrictions: मध्य प्रदेश में कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध हटाए गए, शिवराज सरकार का फैसला