MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 392 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,38,588 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है.



राज्य में सबसे अधिक केस भोपाल में
राज्य में अब तक कुल 10,727 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 23 और भोपाल में 52 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में वर्तमान में 3,851 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 869 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,24,010 लोग मात दे चुके हैं.प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 181 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 30 मरीज गंभीर हैं. भोपाल में 51 भर्ती मरीजों में से 18 और इंदौर में 18 में से 5 गंभीर हैं. अब तक प्रदेश में 10 लाख 38 हजार 588 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.इनमें से 10 लाख 24 हजार 10 मरीज ठीक हो चुके हैं.कोरोना से अब तक 10 हजार 717 लोग अपनी जान गवां चुकी हैं.


Indore News: इंदौर के इस मुस्लिम शख्स ने पेश की मिसाल, अब तक कई शवों का हिंदू रीति-रिवाज से कर चुके हैं अंतिम संस्कार



पांच जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज
प्रदेश में रविवार को भोपाल में सबसे ज्यादा 52 संक्रमित मिले हैं.इसके अलावा बालाघाट 16, हरदा 11, होशंगाबाद 13, इंदौर 23, जबलपुर 15, कटनी 10, पन्ना 11, रायसेन 17, राजगढ़ 10, सागर 15, सीहोर 13, सिवनी 14, शिवपुरी में 10 संक्रमित मिले हैं. इसके अन्य जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश के 5 जिलों बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, गुना, खंडवा में शनिवार को कोई भी नया के नहीं मिला. वहीं, बुरहानपुर जिले में फिलहाल कोई एक्टिव केस भी नहीं है.


Damoh News: दमोह में बोरवेल में गिरे तीन साल के मासूम की मौत, 6 घंटे की मशक्कत के बाद हाथ लगी निराशा