MP Corona Update: कोरोना से बचाव की तैयारी तेज, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर क्लीनिक फिर से शुरू करने का फैसला
Indore Corona: एक बार फिर से कोरोना केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर क्लीनिक शुरू करने का फैसला लिया है. आरटीपीसीआर सैंपल इकट्ठे किए जाएंगे.
![MP Corona Update: कोरोना से बचाव की तैयारी तेज, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर क्लीनिक फिर से शुरू करने का फैसला MP Corona Update Covid 19 Health Department indore Prepare decided to restart fever clinics at all health centers ann MP Corona Update: कोरोना से बचाव की तैयारी तेज, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर क्लीनिक फिर से शुरू करने का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/4d283f3fbd1e2904ed6558c8e287acd71703131869513837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Covid 19: कोरोना प्रभाव को देखते हुए इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर क्लीनिक फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. अब यहां से आरटीपीसीआर सैंपल इकट्ठे किए जाएंगे. वही सीएमएचओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को एसएआरआई/आईएलआई मामलों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर क्लीनिकों को तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा विभाग ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सिविल अस्पतालों में आरटीपीसीआर सैंपलिंग की सुविधा शुरू करने का भी निर्णय लिया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या ने कहा कि कोविड-19 के कुछ मामले के रूप में इंदौर में पाए गए हैं साथ ही राज्य में घबराने की कोई स्थिति नहीं है.
लेकिन हम जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर क्लीनिक और आरटीपीसीआर सैंपलिंग शुरू कर रहे हैं और गंभीर तीव्र श्वास संबंधी बीमारी (एसएआरआई) और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) के मामलों की निगरानी बढ़ा रहे हैं. ,'' डॉ सैत्या ने कहा कि बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए एक अलग ओपीडी शुरू की जाएगी और उनका निरंतर फॉलो-अप लेने के लिए उनके फोन नंबर और पते दर्ज किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमने कर्मचारियों को मरीजों को आरटी-पीसीआर सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजने और भेजना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. सीएमएचओ ने कहा, 'जिला अधिकारियों को उनके नमूने भेजे जाएंगे, जिन्हें एमजीएम मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा जाएगा.
इस बीच, आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने कहा कि फीवर क्लीनिकों ने 2020-2022 में कोविड-19 खतरे को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में लोगों की रिपोर्ट की जा रही थी, जिसके कारण उन पर नज़र रखना और उन्हें अलग करना आसान था. मालदीव से लौटे 38 वर्षीय कोविड ग्रस्त मरीज की बात करते हुए डॉ मालाकार ने कहा कि मरीज होम आइसोलेशन में अच्छी तरह से ठीक हो रहा है और कुछ दिनों में उसे छुट्टी दे दी जाएगी. ये मरीज18 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)