MP COVID -19: त्योहार की वजह से भले ही बाजार में काफी भीड़ उमड़ी रही हो लेकिन अच्छी बात ये है कि इससे कोरोना के मामलों में असर नहीं दिख रहा है. मध्य प्रदेश में अब कोरोना के 61 सक्रिय मरीज बचे हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों से हैं, जहां पर कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अब मध्य प्रदेश में 61 पॉजीटिव मरीज बचे हैं.


यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 11 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16 पॉजीटिव मरीज ठीक हो कर घर लौट गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3247 मरीजों की रिपोर्ट आई है. इनमें 11 पॉजिटिव मरीज निकले हैं.


इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर भी लगातार कम हो रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से 10775 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि दशहरे से दीपावली तक कई उत्सव मनाए गए. इस दौरान बाजार में काफी भीड़ उमड़ी लेकिन कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. पांच दिवसीय दीपोत्सव निपटने के बावजूद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है. यह मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 


इन जिलों में एक भी मरीज मौजूद नहीं


मध्य प्रदेश के कई जिले से हैं जहां पर अभी एक भी पॉजिटिव मरीज मौजूद नहीं है. इनमें विदिशा, उमरिया, उज्जैन, टीकमगढ़, सिंगरौली, सीधी, श्योपुर, शाजापुर, सतना, सिवनी, शहडोल, आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, रीवा, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, मंदसौर, मंडला, खरगोन, कटनी, झाबुआ, हरदा, गुना, डिंडोरी, धार, देवास, दतिया, दमोह, छिंदवाड़ा, छतरपुर, बुरहानपुर जिले शामिल है.


इसे भी पढ़ें:


MP News: 67 साल का होने वाला है मध्य प्रदेश, सभी 52 जिलों में हो रही आयोजन की ये खास तैयारी