MP Corona Update: मध्य प्रदेश के कई मंत्री काेरोना पॉजिटिव, संक्रमण की रफ्तार तेज
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है. प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है. वहीं यहां एक के बाद एक कई मंत्री और नेता काेरोना की चपेट में आ रहे हैं.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के साथ कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी प्रदेश में देखने को मिले हैं. राज्य के सामान्य जनता से लेकर नेता, मंत्री तक भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. प्रदेश की ताजा हालात की बात करें तो राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व प्रोतेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने पिछले दो दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. इसके बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं. बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना के 3, 639 नये मामले सामने आये हैं. इसे मिलाकर नये साल के पहले महीने के 12 दिनों के भीतर राज्य में 16, 741 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं.
राज्य में संक्रमण का दर एक जनवरी को महज 0.20 फीसदी से 12 जनवरी तक 4.5 फीसदी तक हो गया है. राज्य में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई जिसे मिलाकर अब तक राज्य में मौत का आंकड़ा 10, 540 है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कोरोना का एपिसेन्टर कहे जाने वाले इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए आंकड़ों से कहीं ज्यादा हो सकती है. यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मेडिकल स्टोर पर अब एंटीजन होम टेस्ट किट की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसे रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट के नाम से जाना जाता है इसके आंकड़े सरकार के पास उपलब्ध नहीं है.
इसे भी पढ़ें :
Indore Corona News: इंदौर में सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा हो सकते हैं कोरोना केस, जानें वजह