MP Corona Update: कोरोना के नए वैरियंट की आहट के साथ अलर्ट हुई एमपी सरकार, चिकित्सा मंत्री ने लैब का किया निरीक्षण
MP Corona News: कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है. चिकित्सा मंत्री विश्वास सांरग स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी पहुंचे.
MP Corona News: भारत में कोराना के नए वैरिएंट बीएफ-7 ने दस्तक दे दी है. भारत ने सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए तैयारियां अधूरी हैं. प्रदेश में सतर्कता डोज का अभाव है नतीजतन एक करोड़ 36 लाख लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई है. जबकि पांच करोड़ 40 लाख लोगों को कारोना के दोनों डोज लगे हैं सतर्कता डोज के अभाव में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में पांच करोड़ 40 लाख लोगों को दोनों डोज लगे हैं. प्रदेश में पात्र होने के बावजूद भी चार करोड़ से अधिक लोगों को सतर्कता डोज नहीं लग सके हैं. सतर्कता डोज लगवाने के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 94 लाख, राजस्थान में 78 लाख, बिहार में एक करोड़ 98 लाख और उत्तर प्रदेश में चार करोड़ 48 लाख लोगों को सतर्कता डोज चुकी है. प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला के मुताबिक भारत सरकार ने 75 दिन के लिए मध्य प्रदेश में सतर्कता डोज उपलब्ध कराया था.
सात शहरों को जांच की जिम्मेदारी
इधर भारत में नए वैरियंट की दस्तक के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने सैंपल सेंटरों की शुरुआत की है. इसके लिए भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, जबलपुर और रीवा में टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं.
स्टेट लेबोरेटरी पहुंचे चिकित्सा मंत्री
कोरोना के नए वेरिएंट की आहट के साथ ही प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सांरग स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेटरी पहुंचे. भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में स्थित लेबोरेटरी में व्होल जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री सारग ने बताया कि भोपाल में एक्ट के बाद स्टेट वायरोलॉजी लेबोरेट्री में भी जिनोम सिक्वेसिंग से जांच हो सकेंगी.
एक बार में यह मशीन 96 पॉजीटिव मरीजों की जांच करेगी . विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में 43 हजार बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है. प्रदेश में पिछले दो दिन से एक भी पॉजीटिव कैस नहीं है, वर्तमान में केवल चार एक्टिव केस है जो होम क्वारेंटाईन है. केन्द्र सरकार के हर निर्देशों पर अमल किया जा रहा है.