मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117 नए केस सामने आए हैं जबकि 395 लोग ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.24% और रिकवरी रेट 97.90% है. वहीं वर्तमान में कुल एक्टिव केस 1037 हैं.


प्रदेश में रविवार को कोरोना के 49,193 टेस्ट किए गए. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 156 नये मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक केस इंदौर में मिले हैं. वहीं सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत इस बीमारी से नहीं हुई है.



MP Budget Session: जानिए बजट सत्र के अभिभाषण में राज्यपाल ने Shivraj सरकार के किन कामों का किया जिक्र


राज्य में अब तक कुल 10,733 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 21 और भोपाल में 16 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 


जानें जिलों का हाल


बता दें कि बता दें कि कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है. आगर मालवा, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, धार, कटनी, खंडवा, मंदसौर, मुरैना, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, रीवा, शाजापुर, श्योपुर, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन में शनिवार को कोई नया केस नहीं मिला. 


इसे भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: यूक्रेन से मध्य प्रदेश के 479 छात्रों की हुई वतन वापसी, वहां फंसे लोगों को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात