MP Corona Update: मध्य प्रदेश के काबू में कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस की संख्या 400 से कम
MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी कमी आ रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 16 जिले में नए पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए. राज्य में अभी कुल 393 सक्रिय पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं.
![MP Corona Update: मध्य प्रदेश के काबू में कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस की संख्या 400 से कम Mp Corona Update new positive patient came out in 16 districts total total case under 400 ann MP Corona Update: मध्य प्रदेश के काबू में कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस की संख्या 400 से कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/892db3c0ec9865d18a0f9344816ac50d1659527503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mp Covid Update News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी कमी आ रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 16 जिले में नए पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं. अभी मध्य प्रदेश में 393 सक्रिय पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. आंकड़ा देखकर स्पष्ट रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने के साथ-साथ सैंपलिंग की संख्या भी कम हो रही है.
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 4147 लोगों के सैंपल लिये गए. इनमें से 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 82 लोग ठीक हो कर घर लौट गए. मध्यप्रदेश के भोपाल में 9, बुरहानपुर में 1, दमोह में 3, डिंडोरी में 1, गुना में 2, ग्वालियर में 1, इंदौर में 9, जबलपुर में दो, कटनी में 4 पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके अलावा मंडला में 1, सागर में 2, सीहोर में 2, शिवपुरी में 2, सिंगरौली में 1, टीकमगढ़ में 1, उज्जैन में 1 नया पॉजिटिव मरीज दर्ज किया गया. जिस प्रकार का आंकड़ा अभी दर्ज किया जा रहा है उससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या और भी कम हो जाएगी.
अभी तक सबसे ज्यादा पॉजिटिव इंदौर और भोपाल में
मध्य प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद से अभी तक सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज इंदौर में दर्ज किए गए. इंदौर में अभी तक 2,12,188 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि भोपाल में 1,75,176 मरीज पॉजिटिव निकल चुके हैं. इंदौर और भोपाल के बाद जबलपुर का नंबर आता है. यहां पर अभी तक 68,515 और ग्वालियर में 66,103 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)