MP Corona Update: मध्य प्रदेश से हो रही है कोरोना की विदाई, पिछले 24 घंटे में केवल इतने ही मरीज मिले
MP News : मध्य़ प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 54 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी घोषित किए गए हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना के 228 सक्रिय मरीज ही रह गए हैं.
![MP Corona Update: मध्य प्रदेश से हो रही है कोरोना की विदाई, पिछले 24 घंटे में केवल इतने ही मरीज मिले MP Corona Update only 25 cases of CORONA infection found in eight district of Madhya Pradesh ANN MP Corona Update: मध्य प्रदेश से हो रही है कोरोना की विदाई, पिछले 24 घंटे में केवल इतने ही मरीज मिले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/16ce71be4c2fa200b3574ea5050265bf1662973599453271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना से बड़ी राहत देखने को मिल रही है.प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में केवल आठ जिलों में ही नए केस पाए गए हैं. प्रदेश के इन आठ जिलों में कुल 25 नए पॉजिटिव मामले (Corona Positive Cases) ही सामने आए हैं. यह अभी तक का सबसे बड़ी राहत देने वाला आंकड़ा है. इस समय मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या सवा दो सौ के आसपास रह गई है.वहीं प्रदेश में अबतक कोरोना के टीके की 13 करोड़ 4 लाख 73 हजार 927 डोज लगाई जा चुकी है.
किस जिले में मिले कितने मरीज
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गणेश उत्सव सहित कई धार्मिक आयोजनों के कारण बाजार में भीड़ भाड़ अधिक रही.इसके बावजूद कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है.मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में केवल आठ जिलों में ही नए मामले सामने आए हैं. इन जिलों में बालाघाट में एक, भोपाल में 14, हरदा में एक, जबलपुर में एक, खंडवा में एक, खरगोन में दो, रतलाम में एक नया मामला सामने आया है.इसके अलावा शेष सभी जिलों में एक भी नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. अब मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 228 रह गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रदेश में 54 मरीज कोरोना के संक्रमण से मुक्त भी घोषित किए गए हैं. इस प्रकार मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की धीरे-धीरे विदाई हो रही है.
13 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगे
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर भी लगातार ध्यान दिया जा रहा है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में अभी तक 13 करोड़ 4 लाख 73 हजार 927 डोज लग चुके हैं. मध्य प्रदेश में लगातार अभियान के माध्यम से वैक्सीनेशन किया जा रहा है.हालांकि पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में केवल 563 डोज ही लग पाए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)