MP Corona News:मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (MP Health Department) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में फिलहाल कोरोना (Corona) के 5 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है, वहीं इस दौरान किसी भी मरीज के कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है. इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 54 हजार 920 पर पहुंच गई है. 


वहीं मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से 10 हजार 7 सौ 76 लोगों की जान जा चुकी है. एमपी स्वास्थ्य मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर पूरी तरह नियंत्रण में है. स्वास्थ्य विभाग के जरिये जारी आंकणों के मुताबिक वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी की दर 98.7 फीसदी और संक्रमण की दर 0.62 फीसद है. कोरोना मरीजों के लिए 43 हजार 114 बेड बनाये गए हैं, जिसमें सिर्फ एक बेड पर मरीज है.


प्रदेश में कोरोना जांच की रफ्तार धीमी
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि पूरे देश में कोरोना के बढ़ते दहशत के बीच, पिछले 24 घंटे में पूरे मध्य प्रदेश सभी 52 जिलों से सिर्फ 69 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. पूरे प्रदेश की आबादी के हिसाब से यह आंकड़ा बेहद कम है. इससे पहले मध्य प्रदेश में 4000 से 5000 लोगों के रोज कोरोना के सैंपल लिए जा रहे थे, मगर अब धीरे-धीरे जांच का आंकड़ा नीचे चला गया. 


डॉक्टरों कोरोना से बचाव पर दिया जोर सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता
कोरोना मामलों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभी भी हर तरह से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर डॉक्टर एचपी सोनानिया के मुताबिक कोरोना के मामलों में हमेशा गुणात्मक वृद्धि होती है. नए वेरिएंट के बारे में जिस प्रकार की खबरें सामने आ रही है. उससे स्पष्ट है कि नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट्स से काफी खतरनाक है और यह भी तेजी से फैलने वाला है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोगों को अभी भी मास्क पहनने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.


यह भी पढ़ें:


MP News: ठंड की वजह से भोपाल के स्कूलों के खुलने का समय बदला, अब इतने बजे से शुरू होंगे स्कूल