Mp Covid update news: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हजार के पार हो गया है. एक्टिव केसों के मामले में इंदौर मध्यप्रदेश में अव्वल नंबर पर है, जबकि भोपाल, जबलपुर में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ग्वालियर और सीहोर में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई हजार के पार
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 193 नए मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 6329 मरीजों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से 6136 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 68 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं. मध्यप्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1004 हो गई है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 117 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. वर्तमान में इंदौर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. इंदौर में वर्तमान में 485 एक्टिव मरीज हैं जबकि भोपाल में 188 और जबलपुर में 97 मरीज मौजूद हैं. इसके अलावा ग्वालियर में 33 और सीहोर में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 पहुंच गई है.
24 घंटे में इंदौर में सामने आए 102 नए मरीज
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से सामने आए हैं. इंदौर में 102 नए पॉजिटिव मरीज निकले हैं जबकि भोपाल में अट्ठाविस, जबलपुर में 17, उज्जैन में सात, सागर में एक, सीहोर में तीन, रतलाम में दो, रायसेन में एक, नरसिंहपुर में 5, मुरैना में एक, खरगोन में एक, कटनी में एक, होशंगाबाद में दो, ग्वालियर में नो, डिंडोरी में दो, दमोह में एक, बेतूल में एक, बड़वानी में दो और बालाघाट में 7 नए मरीज सामने आए हैं.
चिकित्सक दे रहे हैं एतिहात की सलाह
एमपी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची ने कहा कि ऐसे में लोगों को एतिहात बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनें और घर में प्रवेश करने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: