MP Covid News: मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है लेकिन चिंताजनक बात यह है कि मौत का आंकड़ा लगातार ऊपर उठते जा रहा है. मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में तीन दिनों में तीन लोगों की लगातार मौत हो चुकी है. इसके पहले उज्जैन (Ujjain) में भी कोरोना से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 


इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज
गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के बाद कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. हालांकि, सैंपलिंग की संख्या भी थोड़ी कम हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4106 लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से 87 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 2.1 प्रतिशत आंकी गई है. अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में 51 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. अब मध्य प्रदेश में सक्रिय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 637 है. अभी भी मध्य प्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज है. यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 172 है जबकि दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है यहां पर 145 मरीज सक्रिय है.


जबलपुर में लगातार हो रही है मौत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर में तीन दिनों में लगातार तीन लोगों की मौत सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हुई है. 21 सितंबर, 12 सितंबर और 23 सितंबर को लगातार तीन लोगों ने दम तोड़ा है. इसके पहले 19 सितंबर को उज्जैन में एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी. सरकार द्वारा लगातार वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. 


अभी तक एमपी में साढ़े दस लाख पॉजिटिव निकले
मध्य प्रदेश में अभी तक 1053020 मरीज पॉजिटिव निकल चुके हैं, जबकि इनमें से 1041615 स्वस्थ हो गए हैं. यह आंकड़ा कोविड की दस्तक देने के बाद से आज तक का है. अभी तक सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक मध्य प्रदेश में 10768 लोगों की मौत हुई है.


ये भी पढ़ें-
MP PAT Exam 2022: एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट का शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ये है परीक्षा की तारीख



MP News: बारिश से प्रभावित जिलों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- 2,100 लोगों को बचाया गया