Ujjain Corona Update: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार और शनिवार को कोरोना से संक्रमित एक-एक मरीज की मौत के बाद दहशत का महौल हो गया था, लेकिन रविवार को थोड़ी राहत की ख़बर आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को जिल में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. उज्जैन में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 173 है. इस दौरान उज्जैन संभाग में कुल 635 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 196 केस उज्जैन जिले के थे. वहीं संभाग में टोटल मरने वालों का आंकड़ा 1191 है. रविवार को उज्जैन में 212 नए केस दर्ज हुए हैं.


वहीं रतलाम  में 137, देवास में 136, नीमच में 83, शाजापुर में 44, मंदसौर में 18 और आगर में 21 मामले सामने आए हैं. इसके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 76569 हो चुकी है. उज्जैन में सक्रिय मामलों की संख्या 1683 और अगर संभाग की बात करें तो कुल सक्रिय मामले 3651 हैं. रतलाम में कोरोना के सक्रिय मामले 896 मामले हैं. इसके बाद देवास में 420, नीमच में 380, शाजापुर में 133, मंदसौर में 89 और आगर में 50 हैं.


इंदौर में मिले 2665 नए केस


इंदौर को छोड़कर संभाग के सात जिलों से 851 नए मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें खरगोन में 210, खंडवा में 179, धार में 165, झाबुआ में 152, अलीराजपुर में 49 और बुरहानपुर में 11 संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ संभाग में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,43,081 हो गई है. खरगोन जिले में एक मरीज की मौत हुई है और इसी के साथ संभाग में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2520 हो गई है. इंदौर में शनिवार के दो मौतें हुईं थी. इंदौर जिले में रविवार को कोरोना के 2665 नए मरीज मिले, वहीं 4 लोगों की मौत हो गई है.


भोपाल में 2 की मौत


रविवार को भोपाल में 2128 नए मरीज मिले और भोपाल में दो मरीजों की मौत हो गई. लगभग चार महीने के के बाद एक ही दिन में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई. रविवार को शहर में कोरोना के 1,910 नए मामले मिले. भोपाल में सकारात्मकता दर बढ़कर 28.05% हो गई है. भोपाल में इस समय कुल सक्रिय मरीज 11,723 हैं, जिनमें लगभग 150 बच्चे भी शामिल हैं. मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11,253 नए मरीज मिले हैं। वहीं 8 संक्रमितों की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Indore News: 26 जनवरी को भव्य आयोजन में सीएम शिवराज फहराएंगे तिरंगा, कोरोना के चलते रहेंगे यह प्रतिबंध


MP News: मध्य प्रदेश में बीते साल कई जिलों में सड़क सुरक्षा समितियों ने की सिर्फ एक बैठक, अब 2022 को लेकर किया जा रहा ये दावा