Madhya Pradesh Vaccination News: मध्य प्रदेश में केवल कोरोना (Corona) का ग्राफी नीचे नहीं जा रहा है बल्कि वैक्सीनेशन (vaccination) का ग्राफ भी नीचे पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में महज 1335 लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ है. जबकि, पिछले 24 घंटे में 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं 7 पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल से छुट्टी भी हुई है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 13 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें भोपाल में एक, डिंडोरी में एक, गुना में एक, ग्वालियर में एक, इंदौर में पांच, नरसिंहपुर में चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि, सात लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में 63 पॉजिटिव मरीज मौजूद है. 


अभी तक 13 करोड़ 35 लाख से ज्यादा डोज लगे
कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है, मगर चिंताजनक बात यह है कि वैक्सीनेशन का ग्राफ भी नीचे पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के 52 जिलों में पिछले 24 घंटे में 1335 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. जब कोरोना के अधिक मरीज सामने आ रहे थे उस समय वैक्सीनेशन का ग्राफ भी ऊपर था. मध्य प्रदेश में अभी तक 13 करोड़ 35 लाख 11 हजार 451 डोज लग चुके है. मध्य प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर पिछले 24 घंटे में एक भी डोज नहीं लगा इनमें अनूपपुर, अशोक नगर, बालाघाट, भिंड, दमोह, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, विदिशा, सीधी, शहडोल, सिवनी, पन्ना, नरसिंहपुर और खरगोन जिले शामिल हैं. 


इन जिलों में भी रफ्तार धीमी
एमपी के कई जिले ऐसे हैं जहां पर वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है. आगर में चार, अलीराजपुर में चार, बड़वानी में दो, बेतूल में 17, भोपाल में 114, बुरहानपुर में आठ, छतरपुर में पांच, छिंदवाड़ा में 18, देवास में चार, धार में एक, डिंडोरी में 60, गुना में 36, ग्वालियर में 80, इंदौर में 77, जबलपुर में 16, कटनी में दो, उमरिया में एक, उज्जैन में 144, टीकमगढ़ में 102, सिंगरौली में एक, शिवपुरी में 37, शाजापुर में एक, सागर में 246, सीहोर में नौ, रीवा में नौ, रतलाम में सात, राजगढ़ में 71, रायसेन में छह, नीमच में 186, मुरैना में तीन, मंदसौर में 58 और मंडला में तीन लोगों को डोज लगे हैं. यह आंकड़ा एमपी की आबादी से काफी छोटा है.


ये भी पढ़ें-



MP Election: एमपी पर 'आप' की नजर, क्या बनेगी BJP और कांग्रेस का डर? चुनाव के लिए यह है अरविंद केजरीवाल की रणनीति