MP Corona Update: उज्जैन संभाग के किस जिले में कोरोना के सबसे अधिक मामले? यहां पढ़ें पूरी खबर
उज्जैन संभाग के सभी 7 जिलों में कोरोना मरीजों की तादाद काफी कम हो गई है. संभाग के 2 जिलों मंदसौर और नीमच में तो शून्य मामले दर्ज किए गए. हालांकि इन जिलों में सैंपलिंग का आंकड़ा भी बेहद कम है.
![MP Corona Update: उज्जैन संभाग के किस जिले में कोरोना के सबसे अधिक मामले? यहां पढ़ें पूरी खबर MP Corona Update with 5 cases of corona Ujjain became number one Mandsaur and Neemuch report ANN MP Corona Update: उज्जैन संभाग के किस जिले में कोरोना के सबसे अधिक मामले? यहां पढ़ें पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/c2f02cb37a751d3a59d18d62c84ac31b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Corona News: कोरोना के मामले में अभी भी उज्जैन नंबर वन पर बना हुआ है. मंदसौर और नीमच से राहत भरी खबर आई है. उज्जैन संभाग के सभी जिलों की पॉजिटिविटी दर 1.5 फीसदी से ऊपर नहीं है. कोरोना के आंकड़ों में लगातार सुधार हो रहा है. उज्जैन संभाग के सभी 7 जिलों में कोरोना मरीजों की तादाद काफी कम हो गई है. संभाग के दो जिलों मंदसौर और नीमच में तो शून्य मामले दर्ज किए गए.
हालांकि इन जिलों में सैंपलिंग का आंकड़ा भी बेहद कम है. संभाग आयुक्त संदीप यादव ने बताया कि आज उज्जैन में पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. देवास में दो, शाजापुर में तीन और रतलाम में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया. राहत की बात ये है कि मंदसौर और नीमच में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं निकला. छोटे जिले आगर मालवा से चार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पूरे उज्जैन संभाग में आगर जिले की अभी पॉजिटिविटी दर 1.11 फीसदी बनी हुई है. इसके अलावा दूसरे जिलों में 1 फीसदी से भी कम पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.
1 जनवरी 2022 से 8 कोरोना मरीजों की मौत
संभाग आयुक्त संदीप यादव ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से आज तक कोरोना के कारण आठ लोगों की मौत हुई है. मृतकों में संभागीय मुख्यालय उज्जैन के 5 मरीज शामिल हैं. रतलाम जिले में 3 लोगों ने दम तोड़ा है. इसके अलावा शेष 5 जिलों में एक भी व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई है.
सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज उज्जैन में पाए गए
वर्तमान परिस्थितियों में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या उज्जैन में हैं. उज्जैन में 42 एक्टिव केस, देवास में 18, शाजापुर में 14, रतलाम में 8, मंदसौर और नीमच में 9-9 और आगर मालवा में 14 एक्टिव मरीज हैं. कुल मिलाकर उज्जैन संभाग में 114 मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)