Dhar Corona Vaccination: मध्य प्रदेश में किशोरों के वैक्सीनेशन का काम पूरे जोर-शोर से पूरा किया जा रहा है. धार मध्य प्रदेश का पहला जिला है जहां मंगलवार तक जिले के सभी 15-17 आयु वर्ग के किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 23 दिन पहले इस आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था. इससे जुड़े अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी ने कहा कि मंगलवार तक हमने टीका योग्य सभी किशोरों को पहली खुराक देने का काम पूरा कर लिया है. 


उन्होंने कहा कि 25 जनवरी शाम छह बजे तक 1,42,296 बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने 16 जनवरी से धार लगाातार प्रदेश में टीकाकरण के मामले में पहले स्थान पर रहा है. उन्होंने कहा कि चार आदिवासी ब्लॉक में इसे लेकर चुनौतियां भी सामने आईं हैं, जाे पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र हैं. वहां पर बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उन्होंने अंत में उन इलाकों के 1000 बच्चों का टीकाकरण बाकी रह गया था जिनका पिछले दो-तीन दिनों के भीतर टीकाकरण किया गया. उन्होंने कहा कि टीका योग्य किशोरों को पहचानने में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पटवरी और अन्य स्टाफ की मदद ली गई थी.


उन्होंने कहा कि सब कुछ इतना आसान नहीं रहा कई बार ऐसा भी हुआ कि हमारे पास वैक्सीन ही मौजूद नहीं थे, उन्होंने कहा कि अधिकारियों से मदद लेनी पड़ी फिर इंदौर स्टॉक की तरफ से 10 हजार खुराक हमें दी गई. उन्होंने कहा कि इंदौर से वैक्सीन लाने को मंजूरी लेने की पूरी प्रक्रिया मात्र आधे घंटे में पूरी हो गई और वैक्सीन भेज दी गई. कड़ी मेहनत और लगन, उत्साह के बल पर हमने इस टारगेट को पूरा किया. 


रिकॉर्ड के मुताबिक 99.4 फीसदी के साथ धार पहले स्थान पर है. वहीं पन्ना 88.3 फीसदी  के साथ दूसरे स्थान पर है जबिक 86.8 फीसदी के साथ भोपाल किशोरों के टीकाकरण के मामले में तीसरे स्थान पर है. 


इसे भी पढ़ें :


MP School Reopening: मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से खुलेंगे स्कूल? जानिए शिक्षा मंत्री का जवाब


Indore Corona Cases: कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार इंदौर से राहत भरी खबर, फिर भी क्राइसिस कमेटी ने दी ये चेतावनी