MP Corona Vaccination: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने वैक्सीनेशन की गति को बढ़ा दिया है. एमपी में पहले की तुलना में हर दिन दोगुना वैक्सीनेशन हो रहा है. अभी तक प्रदेश में 12 करोड़ 44 लाख 53 हजार 414 टीके लगाए जा चुके हैं. एमपी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने और पॉजिटिव मरीजों की मौत को लेकर सरकार ने यह आवश्यक कदम उठाए हैं.
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाया गया है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रथम, द्वितीय और प्रिकॉशन डोज को मिलाकर अभी तक 12, 44, 53, 414 टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें प्रथम डोज में 6 करोड़ 5 लाख 46 हजार 150 टीके लगाए गए हैं, जबकि सेकेंड डोज में 5 करोड़ 85 लाख 93 हजार 448 टीके लगे हैं. इसी तरह प्रिकॉशन डोज की बात की जाए तो 53, 13,817 टीके लगाए जा चुके हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश में 12 से 14 साल के बच्चों को 37,19,896 टीके लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Jabalpur Hospital Fire: जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का एक डायरेक्टर गिरफ्तार, तीन अभी भी हैं फरार
पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 186 मरीज
इस बीच मध्य पदेश में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 7227 लोगों के सैंपल्स लिए गए. इनमें 186 पॉजिटिव निकले हैं. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 2.5 प्रतिशत दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में अभी भी डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में लगभग 200 मरीज ठीक हो कर घर पहुंचे हैं.