MP Corona vaccinations: टीकाकरण अभियान की सफलता पर सीएम शिवराज ने दी प्रदेशवासियों को दी बधाई, कही ये बात
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मध्य प्रदेश में टीकाकरण की सफलता पर खुशा जाहिर करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
MP Corona vaccinations: मध्य प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से चल रही है. राज्य में कोरोना टीकाकरण की ताजा स्थिति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 11 करोड़ डोज दी गई है. 97फीसदी लोगों को पहली डोज़ और 93फीसदी से अधिक लोगों दूसरी डोज दी गई है. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में 73 फीसदी से अधिक 15-17 साल के बच्चों को टीका लग चुका है और 60 साल से अधिक आयु के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज देने का कार्य तेज़ी से चल रहा है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण में बड़ी सफलता प्राप्त की है. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं. उन्होंने तेज गति से टीकाकरण किये जाने के लिए टीकाकरण की टीमों को बधाई है.
साथ ही उन्होंने ट्वीट किया धार के 15 से 18 वर्ष के बेटे-बेटियों को जीवन सुरक्षा चक्र के अभियान टीकाकरण में विशिष्ट योगदान के लिए हार्दिक बधाई!. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के अपने सभी पात्र बच्चों से आग्रह करता हूं कि स्वयं टीका लगवाइये और दूसरों को प्रेरित कीजिये. टीका लगवाने के साथ ही स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन कीजिये. यह कोरोना की जड़ों पर प्रहार करने का समय है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा किआप सबके सहयोग से हम यह लड़ाई जीतेंगे.
बता दें कि धार मध्य प्रदेश का पहला जिला है जहां मंगलवार तक जिले के सभी 15-18 आयु वर्ग के किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 23 दिन पहले इस आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था. इससे जुड़े अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी ने कहा कि मंगलवार तक हमने टीका योग्य सभी किशोरों को पहली खुराक देने का काम पूरा कर लिया है.
इसे भी पढ़ें :
MP School Reopening: मध्य प्रदेश में 31 जनवरी से खुलेंगे स्कूल? जानिए शिक्षा मंत्री का जवाब