MP Coronavirus News: कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. महामारी के समय इंदौर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया था. अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और अन्य सुविधाओं का अभाव देखा गया था. अब चौथी लहर की आशंका को देखते हुए एमवाय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और बेड की प्रयाप्त व्यवस्था की गई है. हालांकि अभी कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का खतरा भारत में नहीं है. मगर फिर भी एतिहात के तौर पर लगातार बैठकें कर अस्पतालों में दवाई, ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल भी की जा रही है.
कोरोना वायरस से जंग के लिए विशेष इंतजाम
महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि दो दिन पूर्व ही संभागायुक्त ने मीटिंग ली थी. मीटिंग में कोरोना वायरस से जंग के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई. अधिकारियों को अस्पताल में उचित इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया है. अधीक्षक ने कहा कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक और ऑक्सीजन प्लांट चुस्त दुरुस्त हालत में काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि इंदौर जिले में महामारी की दोनों लहरों के दौरान कुल 1469 लोगों की जान जा चुकी है.
अस्पताल में पर्याप्त बेड और ऑक्सीजन मौजूद
कोरोना के खतरे को देखते हुए अस्पताल में पर्याप्त बेड की सुविधा है. हालांकि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा नहीं है. मगर फिर भी संक्रमण से हालात बेकाबू होने पर एमवाय अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने जनता से अपील की है कि अकेले कोरोना ही नहीं बल्कि शहर में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. उससे सावधानी बरतने की जरुरत है. लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर एहतियात बरतने, मास्क लगाने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.