MP Coronavirus News: मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ कोरोना संक्रमण का मामला आने लगा है. प्रदेश के तीन बड़े शहरों में कोरोना वायरस की दस्तक से हड़कंप मच गया है. इंदौर और भोपाल के बाद अब ग्वालियर में भी कोरोना मरीज मिले हैं. सबसे बड़ी बात है कि वैक्सीनेशन का काम पूरी तरह ठप हो गया है. लोगों की प्रिकॉशन डोज में भी रुचि नहीं बची है. कोविड-19 स्पेशलिस्ट डॉक्टर पहले से संकेत दे रहे थे कि गर्मी के दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.
गर्मी के मौसम में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा
डॉक्टर रोनक एलजी के मुताबिक अभी तक कोरोना की लहरों में देखा गया है कि गर्मी आने पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इस बार भी धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने की आशंका है. ग्वालियर के मरीज में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.
भोपाल और इंदौर में दो-दो कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं. डॉ रोनक एलची के मुताबिक कोरोना वायरस से अभी भी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश में 462 लोगों के सैंपल लिए गए थे. दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक इंदौर जिले का निवासी है. प्रिकॉशन डोज लगाने की अपील को लोग नजरअंदाज कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान चार लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवानेवालों में तीन भोपाल के और एक मुरैना का व्यक्ति है. कोरोना के मरीज बढ़ने से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
डॉक्टरों ने फिर दोहराए कोरोना से बचाव के उपाय
- सबसे पहले कोरोना का प्रिकॉशन डोज लगवाना जरूरी
- जहां तक हो सके भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेहरे पर मास्क पहनकर निकलें
- सर्दी, जुखाम या बुखार होने पर टेस्ट को प्राथमकिता दें
- घर में प्रवेश करते समय हाथ और पैर अच्छी तरह धोएं