MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 50 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब एमपी का आंकड़ा 296 तक पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक, बैतूल में एक, भोपाल में आठ, गुना में एक, ग्वालियर में तीन, होशंगाबाद में तीन, इंदौर में छह, जबलपुर में एक, मुरैना में पांच, निवाड़ी में चार, रायसेन में सात, राजगढ़ में एक, सागर में तीन, सीहोर में एक, टीकमगढ़ में चार, उज्जैन में एक कोरोना का एक नया मामला सामने आया है.


 कितनी है पॉजिटिविटी रेट?


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 24 घंटे में 7325 मरीजों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 71 सैंपल रिजेक्ट हुए, जबकि 7275 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अधिकारियों ने बताया कि पॉजिटिविटी की दर 0.6 फीसदी निकली है. 


Indore News: ट्रैफिक रूल तोड़ने पर अब इंदैर में भी कटेगा स्मार्ट चालान, पुलिस ने की है यह तैयारी


भोपाल के बाद रायसेन में सबसे ज्यादा मरीज


कोरोना का ग्राफ जिन जिलों में तेजी से बढ़ रहा है उनमें मध्य प्रदेश का रायसेन भी शामिल है. वर्तमान समय में भोपाल में सबसे ज्यादा 39 मरीज सक्रिय हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रायसेन है. यहां पर 38 पॉजिटव मरीज सक्रिय हैं. इसके बाद ग्वालियर तीसरे स्थान पर है. यहां पर 36 पॉजिटिव मरीज हैं. रायसेन में कुछ दिन पहले तक एक भी मरीज सक्रिय नहीं थे, लेकिन कोरोना के मामले में धीरे-धीरे रायसेन मध्य प्रदेश के दूसरे नंबर का जिला बन गया है.


ये भी पढ़ें-


MP News: नगर निगम में मेयर का चुनाव जनता और नगरपालिका के अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे, शिवराज सरकार के अध्यादेश का राज्यपाल ने दी मंजूरी