MP Coronavirus Cases: मध्य प्रदेश में 6 कोरोना केस सामने आए, सरकार ने मास्क पहनने की दी सलाह
Madhya Pradesh Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों से मास्क पहनने और हाथ न मिलाने की सलाह दी है.
![MP Coronavirus Cases: मध्य प्रदेश में 6 कोरोना केस सामने आए, सरकार ने मास्क पहनने की दी सलाह MP Coronavirus Cases 6 positive patients found so far Government issued guidelines ANN MP Coronavirus Cases: मध्य प्रदेश में 6 कोरोना केस सामने आए, सरकार ने मास्क पहनने की दी सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/e663ab2559090509d439e1cb332dfd1a1703573151319489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी भोपाल में अभी तक चार मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि इंदौर और जबलपुर में भी पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज के मामले सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों से मास्क पहनने और हाथ न मिलाने की सलाह दी है.
मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अभी तक चार मरीज सामने आ चुके हैं. चार सक्रिय मरीजों के सामने आने के बाद अब और भी सतर्कता बरती जा रही है. पिछले 24 घंटे में भोपाल में एक नया मरीज सामने आया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर और जबलपुर में भी एक-एक सक्रिय मरीज मौजूद है. इस तरह पूरे मध्य प्रदेश में 6 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
वहीं कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक, वर्तमान समय में नए वेरिएंट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना और लोगों से हाथ न मिलाने को लेकर सरकारी गाइडलाइन जारी हुई है. इस गाइडलाइन का पालन करते हुए नए वेरिएंट को फैलने से रोका जा सकता है.
कोरोना के टीके लगने से काफी फायदा
कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर एलची ने आगे बताया कि कोरोना के टीके लगने से लोगों को काफी राहत मिली है. अब कोरोना से लड़ने के लिए लोगों के अंदर हार्ड इम्यूनिटी बन चुकी है. इसके बाद भी कोरोना के नए वेरिएंट को हल्के में लेना समझदारी नहीं है. मध्य प्रदेश में अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लोगों द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बीमारी को और भी सीमित दायरे में रखा जा सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)