MP Coronavirus Update: यूके (England) से बांधवगढ़ नेशनल पार्क (Bandhavgarh National Park) घूमने पहुंची एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. महिला ने कोरोना का टेस्ट जबलपुर में कराया था. सैंपल देने के बाद महिला बांधवगढ़ चली गई थी. जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. महिला को जबलपुर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल उसे बांधवगढ़ में ही आइसोलेट रहने को कहा गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से आई कोरोना पॉजिटिव महिला के पति भी संक्रमित हो गए हैं. पति पत्नी दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है.


जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या हुई 3


जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है. कोरोना का नया मरीज दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकली महिला का ही पति है. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में महिला का पति भी पॉजिटिव निकला है. कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गनीमत रही कि महिला के दोनों बच्चों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. बता दें कि महिला, पति और दो बच्चों समेत एक जनवरी को आस्ट्रेलिया से जबलपुर पहुंची थी.


इंग्लैंड से आई 80 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि


जबलपुर के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि 3 जनवरी को इंग्लैंड से बांधवगढ़ घूमने आई 80 साल की एक महिला भी कोरोना से संक्रमित हो गई है. हालांकि महिला के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला जबलपुर जिले में दर्ज नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट जबलपुर में कराने के बाद महिला बांधवगढ़ चली गई थी. महिला को जबलपुर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.


आपको बता दें कि 29 दिसंबर को अमेरिका से लौटी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी. महिला को अभी भी होम आइसोलेटन में रखा गया है. कोरोना वेरिएंट का पता लगाने के लिए महिला का सैंपल ग्वालियर भेजा गया है. जीनोम सीक्वेंसिंग से कोरोना के वेरिएंट की पुष्टि होगी. कुछ दिन में रिपोर्ट आने की संभावना है.


Cold Wave Updates: मध्य प्रदेश में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, पहली बार 0.2 डिग्री तक चला गया छतरपुर का तापमान