MP School Reopening Guideline: मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एमपी में एक फरवरी यानि कल से 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाएंगे. वहीं हॉस्टल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है. हालांकि स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.
50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेल्थ एक्सपर्ट्स से राय करके राज्य में स्कूलों को दोबारा से खोलने का फैसला लिया है. कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए ये अहम निर्णय लिया गया है. हालांकि अभी स्कूल सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे. वहीं इससे पहले शिवराज सरकार की तरफ से कहा गया था कि जल्द ही स्कूलों को खोलने को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है.
कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
भोपाल में उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से भी बातचीत की गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक फरवरी से कक्षा पहली से बारहवीं तक खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि सभी विद्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे. इसके अलावा विद्यालयों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
MP School Reopening: मध्य प्रदेश में स्कूल खुलने को लेकर आई ये बड़ी खबर, सीएम शिवराज ने लिया फैसला