MP Coronavirus Testing: मध्य प्रदेश के खजुराहो हवाईअड्डे (Khajuraho Airport) पर पहुंचने वाले यात्रियों में संक्रमण के लक्षण दिखने पर उनकी कोरोना वायरस की जांच की जाएगी. छतरपुर जिले में खजुराहो मध्य भारत के सबसे बड़े पर्यटक स्थलों में से एक है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ लखन तिवारी ने बताया कि अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिले के प्रमुख खजुराहो विमान तल पर आने वाले यात्रियों की जांच के लिए टीम तैनात की जायेगी और उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह आरटी-पीसीआर जांच अब छतरपुर जिला अस्पताल की प्रयोगशाला में होगी. तिवारी ने बताया कि फिलहाल जिले में कोई भी व्यक्ति कोविड संक्रमित नहीं है.


बता दें कि कोरोना ने एक बार फिर से दुनियाभर में तांडव मचाना शुरू कर दिया है. पड़ोसी देश चीन में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में भारत सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. केंद्र की ओर से तमाम राज्य सरकारों को कोरोना के नियमों का पालन कराने को कहा गया है. वहीं तमाम हवाई अड्डों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है.


पांच देशों से आने वाले यात्रियों की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट जरूरी
चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांग-कांग और थाइलैंड से भारत आने वाले यात्रियों की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट को आवश्यक कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडामनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि-  इन देशों से आने वाले यात्रियों में यदि कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा


कोरोना के केसों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर


बता दें कि कोरोना ने एक बार फिर से दुनियाभर में तांडव मचाना शुरू कर दिया है. पड़ोसी देश चीन में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में भारत सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. केंद्र की ओर से तमाम राज्य सरकारों को कोरोना के नियमों का पालन कराने को कहा गया है. वहीं तमाम हवाई अड्डों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है.


पांच देशों से आने वाले यात्रियों की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट जरूरी
चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांग-कांग और थाइलैंड से भारत आने वाले यात्रियों की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट को आवश्यक कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडामनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि-  इन देशों से आने वाले यात्रियों में यदि कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा. 


बता दें कि भारत में शनिवार तक कोरोना के लगभग साढ़े चार करोड़ केस सामने आ चुके हैं जो अमेरिका में सामने आए कोरोना के केसों के बाद दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. वहीं ओमिक्रोन वेरिएंट के सबवेरिएंट बीएफ.7 के भी कुछ मामलों की भारत में पुष्टि हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Train Accident: टॉयलेट की बजाय गलती से खोल दिया चलती ट्रेन का दरवाजा, गिरने से बुजुर्ग की मौत!