Coronavirus Cases in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बार फिर कोविड (Covid) की रवानगी होने जा रही है. मध्य प्रदेश में अब केवल 29 सक्रिय मरीज बचे हैं. एमपी के 52 जिलों में से केवल 9 जिलों में सक्रिय मरीज मौजूद हैं. शेष सभी जिलों में एक भी मरीज नहीं है. मध्य प्रदेश के लोगों के लिए कोरोना से राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ एक बार फिर धीरे-धीरे नीचे उतर गया है.
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में महज 5 नए मरीज सामने आए, जबकि 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. कुछ दिनों पहले ही एमपी में 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हो गए थे. इसके अलावा 17 से ज्यादा जिलों में सक्रिय मरीज मौजूद थे. अब धीरे-धीरे यह आंकड़ा सीमट रहा है. अब मध्य प्रदेश के 9 जिलों में केवल 29 सक्रिय मरीज मौजूद हैं. यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में एक बार फिर मध्य प्रदेश कोरोना वायरस से मुक्त हो जाएगा.
इन जिलों में आए नए मरीज
यदि पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में 5 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से 2 मरीज इंदौर में निकले हैं, जबकि दो जबलपुर में सामने आए हैं. इसी प्रकार सैंपल की जांच के दौरान एक नया मरीज खरगोन में ट्रेस हुआ है. यदि स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात की जाए तो जबलपुर में तीन, इंदौर में दो और भोपाल में 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल की जांच के आंकड़े भी मीडिया को मुहैया कराए जाते रहे हैं, लेकिन अब धीर-धीरे जानकारी देने का दायरा भी छोटा होता जा रहा है. अब इस बात की जानकारी सामने नहीं आ रही है कि पिछले 24 घंटे में कितने लोगों के सैंपल लिए गए ? जबकि कितने सैंपल रिजेक्ट हुए ?
इन जिलों में मौजूद हैं सक्रिय मरीज
इसके अलावा पॉजिटिविटी की दर भी नहीं बताई जा रही है. इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से टीकाकरण को लेकर भी कोरोना हेल्थ बुलेटिन जानकारी नहीं दी जा रही है. यदि मध्य प्रदेश के उन जिलों की बात की जाए जहां पर कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज मौजूद हैं, तो इनमें भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खरगोन, उज्जैन, सागर और सिंगरौली जिले शामिल हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं है.