MP Corona Update: कोरोना की चपेट में आए MP के 12 जिले, भोपाल में 100 के पार पहुंचे एक्टिव केस
MP Corona Update: मध्य प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी का प्रतिशत 6.5 हो गया है. एमपी में कुल एक्टिव केस में 56 प्रतिशत भोपाल और 22 प्रतिशत मरीज इंदौर से हैं.
Madhya Pradesh Coronavirus Update: खतरनाक महामारी कोरोना (Coronavirus) मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रही है. एमपी में इसका खतरा बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के 12 जिले अब तक इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल (Bhopal) में हैं. भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई हैं, जबकि दूसरे नंबर पर आर्थिक नगरी इंदौर चल रहा है. सरकार इसे लेकर अलर्ट पर है और गाइडलाइन जारी करके लोगों से मास्क लगाने को कहा है. लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने का अनुरोध भी किया गया है.
स्वास्थ्य संचालनालय कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मध्य प्रदेश में शनिवार को 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा केस भोपाल में मिले. भोपाल (Bhopal Covid Update) में कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इंदौर (Indore Covid Update) में सात मरीज मिले हैं. कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में 201 तक पहुंच गई है, जबकि राजधानी भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 113 पहुंच गई है.
एमपी के 12 जिलों में असर
कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना का असर देखा जा रहा है. शनिवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के 16 मरीज नए सामने आए हैं. भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या अब 113 हो गई है, जबकि इंदौर में 7 (कुल 45 केस), जबलपुर में एक (कुल 14), नर्मदापुर में 2 (कुल आठ), सीहोर में एक (कुल तीन), सागर में 2 (कुल पांच), उज्जैन में दो (कुल तीन), ग्वालियर में एक (कुल चार) मरीज हैं, जबकि नरसिंहपुर एक, राजगढ़ में एक, खरगोन में एक और खंडवा में कुल तीन मरीज हैं.
490 सैंपल में 32 पॉजिटिव
स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में 490 सैंपल जांच के लिए गए थे, इनमें 32 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. मध्य प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी का प्रतिशत 6.5 हो गया है. एमपी में कुल एक्टिव केस में 56 प्रतिशत भोपाल और 22 प्रतिशत मरीज इंदौर से हैं.