MP Corona Update: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, पॉजिटिविटी रेट ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता
MP Coronavirus News: कोरोना से एक महीने के भीतर चार लोग जान गंवा चुके हैं. मरनेवालों में जबलपुर, इंदौर और भोपाल के मरीज शामिल हैं. पूर्व में कोरोना से मौत का आंकड़ा रुका हुआ था.
![MP Corona Update: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, पॉजिटिविटी रेट ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता MP coronavirus Update cases spreading in 7 districts positivity rate stands at 10 per cent ANN MP Corona Update: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, पॉजिटिविटी रेट ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/251bb1c3ff071a72accf2c90b38437471682249609542211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. सात शहरों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 367 है. सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मरीज भोपाल में मौजूद हैं. चिंताजनक बात है कि मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी की दर काफी अधिक है. कोरोना की जांच करने पर हर दसवां मामला पॉजिटिव निकल रहा है. बता दें कि 15 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण पांव पसार चुका है.
भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल में 120 एक्टिव मामले हैं. ग्वालियर, जबलपुर, राजगढ़, सीहोर, सागर, इंदौर में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 627 सैंपल लिए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि 42 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं. कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. मध्य प्रदेश में पॉजिटिविटी की दर लगभग 10 फीसद के आसपास बनी हुई है.
एक महीने के दौरान चार लोगों की मौत
कोरोना से एक महीने के भीतर चार लोग जान गंवा चुके हैं. मरनेवालों में जबलपुर, इंदौर और भोपाल के मरीज शामिल हैं. पूर्व में कोरोना से मौत का आंकड़ा रुका हुआ था लेकिन जैसे-जैसे पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वैसे वैसे मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं. अब तक मध्य प्रदेश में 10781 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में टीकाकरण के आंकड़े जारी किए जा रहे थे लेकिन टीकाकरण कराने वालों की संख्या इतनी कम थी कि स्वास्थ्य विभाग को मजबूर होकर आंकड़े प्रसारित करना बंद करना पड़ा. मध्य प्रदेश के 52 जिलों में कई दिनों तक टीकाकरण का आंकड़ा शून्य रहा. ऐसी स्थिति में सरकार की ओर से अभी फिर टीकाकरण को लेकर जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग प्रिकॉशन डोज के लिए लोगों से लगातार अपील कर रहा है.
Watch: 30 यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से टला खौफनाक हादसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)