MP Coronavirus: मकर संक्रांति के बाद MP में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, इन जिलों में नए मामले हुए उजागर
Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में कोरोना के नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. गनीमत है कि कोरोना से मौत के आंकड़े कम हुए हैं लेकिन 589 सैंपल में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.
Coronavirus Cases in MP: मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति पर्व के बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दो नए मामले सामने आने के साथ आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है. 13 जनवरी को जबलपुर में एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि हुई थी. 52 में से 51 जिले कोरोना मुक्त होने के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मच गया है.
इंदौर और भोपाल में कोरोना के दो मामले उजागर हुए हैं. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना मुक्त जिलों की संख्या घट गई है. अब मध्य प्रदेश के 3 जिलों में पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. कोरोना के नए केस से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को ट्रैस कर जांच किया जा रही है. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को भी जांच कराने को कहा जा रहा है.
589 सैंपल में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव
मध्यप्रदेश में 589 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है. दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक मरीज राजधानी भोपाल के अस्पताल में भर्ती है. दूसरे का इंदौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबलपुर में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज का भी इलाज चल रहा है. गनीमत है कि कोरोना से मौत के आंकड़े कम हुए हैं लेकिन पॉजिटिव मरीज के लगातार सामने आने की वजह से चिंता बढ़ गई है.
कोरोना का हॉट स्पॉट रहा है तीन जिला
कोरोना की पिछली लहर में मध्यप्रदेश का भोपाल, जबलपुर और इंदौर हॉटस्पॉट रहा है. संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत के मामले इंदौर में आए थे. दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल रहा था. पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी प्रदेश भर में सबसे ज्यादा निकली. एक बार फिर कोरोना के नए मामलों को देखते हुए काफी एहतियात बरती जा रही है.
Vivah Muhurat 2023: आज से शुरू हो रहे हैं विवाह के शुभ मुहुर्त, इन तिथियों पर शादी करना होगा मंगलमय