MP News: बंद पड़ी अदालत में बुर्का पहन शादी करने पहुंच गया जोड़ा, लोगों को चाल-ढाल देखकर हुआ शक फिर पकड़ा और...
Burhanpur News: बुरहानपुर में एक कपल बुर्का पहनकर बंद पड़े कोर्ट में शादी करने पहुंचा था. उन्हें पता नहीं था कि यह कोर्ट पांच साल पहले ही बंद हो गया है. वहीं लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़ा बुर्का पहनकर कोर्ट में शादी करने पहुंचा था. इनका हाव-भाव देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. प्रेमी जोड़े से लोगों ने पूछताछ करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में पता चला कि प्रेमी जोड़े ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहना था. इन दोनों के साथ कोर्ट में एक और आदमी मौजूद था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बुरहानपुर जिले में मंगलवार (9 जनवरी) की शाम एक प्रेमी जोड़ा लोगों से बचते हुए बुर्का पहनकर कोर्ट मैरिज करने के लिए शहर के जयस्तंभ स्थित पुरानी कोर्ट पहुंचा था. यहां उन्हें कोर्ट बंद मिला, क्योंकि ये कोर्ट पांच साल पहले ही बंद हो गया था और अब यहां से मोहम्मदपुरा शिफ्ट हो गया है, लेकिन उन्हें यह बात पता नहीं थी. इसलिए दोनों पुराने कोर्ट पहुंच गए. यहां पर लड़के को भी बुर्का पहने देख एक महिला और कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और संदिग्ध लगने पर उन्हें सिटी कोतवाली थाने ले गए.
लोगों से बचने के लिए बुर्का पहनकर कोर्ट मैरिज करने पहुंचे एक प्रेमी प्रेमिका को लोगों ने पकड़ा pic.twitter.com/zOSDu6wa5s
— Umesh_Bhardwaj_ABP NEWS (@umeshindore) January 11, 2024
युवक और युवती दोनों बालिक
वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि युवक और युवती दोनों बालिक हैं और एक ही समाज से हैं. दोनों बुरहानपुर जिले के ही खकनार थाने के ग्राम जामनिया के निवासी हैं और दोनों घर से भागकर गुजरात चले गए थे. इसके बाद मंगलवार शाम को युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने बुर्का पहनकर बुरहानपुर की पुरानी कोर्ट पहुंचे थे. खकनार थाने में इस संबंध में बात हुई तो पता चला है कि खकनार थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है, इन्हें जल्द ही खकनार पुलिस को सौंप दिया जाएगा.