MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में मौसम परिवर्तित होते ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. कोरोना का ग्राफ लगातार धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि अभी भी मध्य प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज मौजूद हैं. कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक गर्मी के दिनों में कोरोना वायरस तेजी से फैलता है, जबकि यदि मौसम ठंडा हो जाता है तो मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिलती है.


एमपी में पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी के बाद कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला था. अब फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार गिरती जा रही है. इसके लिए कहीं ना कहीं मौसम का परिवर्तन भी महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है. एमपी में पिछले 24 घंटे में 32 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 533 मरीजों के सैंपल भेजे गए थे. इनमें से 5 मरीजों के सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर 10% से कम होकर अब 6% पर पहुंच गई है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में 212 सक्रिय मरीज मौजूद हैं.

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

यदि आंकड़ों की नजर से देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में 52 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जबकि 32 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें उज्जैन में एक, सागर में एक, आगर मालवा में दो, भोपाल में 10, ग्वालियर में दो, जबलपुर में 7, इंदौर में नो मरीज सामने आए हैं. वर्तमान में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में से 15 से अधिक जिलों में पॉजिटिव मरीज मौजूद हैं. इनमें उक्त जिलों के अलावा राजगढ़, रायसेन, कटनी, आगर मालवा, सीहोर, सिंगरौली आदि जिले शामिल हैं.

डॉक्टर दे रहे खानपान में सावधानी बरतने की सलाह

वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में लगातार मौसम परिवर्तन हो रहा है. इसे लेकर चिकित्सा सलाह दे रहे है. चिकित्सकों ने खानपान को लेकर भी सावधानी बरतने की सलाह दी है. शिशु विशेषज्ञ डॉ रवि राठौर के मुताबिक बच्चों को गर्म पानी के साथ-साथ सुपाच्य भोजन और फलों का जूस देना चाहिए. इसके अलावा मौसम के अनुसार बच्चों को विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. वर्तमान समय में कम से कम 30 मिनट व्यायाम के लिए जरूर देना चाहिए.


MP Politics: 'ये तो अभी ट्रेलर है जनता दुखी है...' कमलनाथ का बीजेपी पर हमला