MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 32 नए मामले, बीते 15 दिनों में एक भी मौत नहीं
MP News : मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर बड़ी राहत सामने आ रही है. 25 अगस्त के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में पिछले 15 दिनों में कोरोना (Corone) से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है. राहत वाली बात यह है कि अब पूरे मध्य प्रदेश में 24 घंटे में केवल 32 नए मरीज सामने आए हैं. इसी बीच सात सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है. इसमें सात लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.
24 घंटे में 32 नए मरीज
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर बड़ी राहत सामने आ रही है. 25 अगस्त के बाद मध्य प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है. अभी भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 10770 ही बनी हुई है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 32 नए मरीज सामने आए है. जबकि 32 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए है. इस प्रकार अभी भी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 283 बरकरार है. मध्य प्रदेश में कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पर नए मरीज सामने आ रहे हैं. इनमें प्रमुख रूप से भोपाल, इंदौर, सीहोर शामिल है.
भोपाल में 88 पॉजिटव मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में 13 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि दतिया में एक, गुना में एक, ग्वालियर में दो, हरदा में एक, होशंगाबाद में एक, इंदौर में नौ, जबलपुर में एक, खरगोन में एक, मुरैना में एक, सीहोर में एक नया मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद से आज तक ज्यादातर मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी भोपाल पॉजिटिव मरीजों के लिहाज से नंबर वन पर बनी रही. वहीं इस समय भोपाल में 88 पॉजिटव मरीज हैं. जबकि इंदौर में संख्या घटकर 52 हो गई है. इसके अलावा सीहोर में 13, रायसेन में 10, जबलपुर में 12, होशंगाबाद में 12 मरीज सक्रिय हैं. जबकि शेष अन्य जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 से कम है.
ये भी पढ़ें-
MP News: पोषण आहार घोटाले पर शिवराज सरकार ने दी सफाई, कहा- क्लर्कों की गलती से गलत गाड़ी नंबर दर्ज हो गया