MP covid-19 News: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,305 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,59,439 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महामारी की वजह से नौ लोगों की मौत हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,616 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं.



इदौर और भोपाल में सबसे अधिक संक्रमण
अधिकारी ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,936 और भोपाल में 1,784 नए मामले दर्ज किए गए. ये दोनों जिले इस संक्रामक रोग से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं. प्रदेश में वर्तमान में 63,297 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 12,041 लोग संक्रमण से उबरे हैं. अबतक 8,88,526 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं.

जिलों में मिले इतने केस
मध्य प्रदेश में कोरोना के 9,305 कोरोना केस मिलें हैं जिनमें जबलपुर में 662, सीहोर में 300, विदिशा में 253, ग्वालियर में 228, उज्जैन में 164, रीवा में151, सागर में115, सिवनी में131, सीधी में102, रतलाम में120, रायसेन में160, खरगौन में154, कटनी में159, खंडवा में109, होशंगाबाद में199, धार में173, दतिया में115, छतरपुर में110, बैतूल में180, बालाघाट में178, आगरमालवा में61, अलीराजपुर में28, अशोकनगर में86, बड़वानी में74 , छिंदवाड़ा में77, दमोह में94, देवास में51, डिंडौरी में40, गुना में61, हरदा में93, झाबुआ में 93, नये संक्रमित मिले हैं.

इंदौर में हुई सबसे अधिक मौत
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नौ मरीजों की मौत हुई है. इनमें अधिक मौत इंदौर में हुई है जहां 6 मरीजों की मौत हुई है. रतलाम, रायसेन और उज्जैन एक-एक मरीजों की मौत हुई है. राज्य में करोना से मरने वाले मरीजों का मौत तका आकड़ा बढकर 10616 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 38,083 लोगों को कोविडमें19 रोधी टीके की खुराक दी गई और टीके की अब तक कुल 10,93,13,308 खुराकें दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-


MP Schools Re-opening: घटते कोरोना केसेस के बीच क्या खुल जाएंगे एमपी के स्कूल? जानिए क्या है सरकार की योजना


MP News: गौशाला में कई गाय मिली मृत, लोगों ने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला