MP Corona Cases: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज ने जानें क्या कहा?
कोरोना की तीसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्य में कोरोना से निटपने की तैयारियों को लेकर आयाेजित बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की.
MP Corona Cases: कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कोरोना की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में राज्य की स्थिति की समीक्षा की. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों में प्रदेश में कुल 14, 413 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 13, 862 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. हर जिले में स्थापित कंट्रोल सेंटर के जरिए होम आइसोलेशन में किस तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है इसकी जानकारी दी जा रही है और स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.
कोरोना की मौजूदा हालात की समीक्षा करते हुए सीएम ने ये बातें कहीं. उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में कोरोना प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित किया जाए. इस संबंद में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि बुधवार को राज्य में 3, 692 नए कोरोना मामले सामने आये हैं. जिनमें से 1169 इंदौर में, 572 भोपाल में वहीं जबलपुर में 280 और उज्जैन में 170 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा उन्होंने राज्य में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों को लेकर प्रस्तुति दी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अब जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी. टेलीफोन के जरिए बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा. कोरोना के चलते जेल विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. यह आदेश आगामी 31 मार्च तक लागू रहेगा. कोरोना के चलते जेल विभाग भी सख्ती करने जा रहा है.
मध्य प्रदेश के गृह और जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आगामी 31 मार्च तक जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी. इस संबंध में जेल विभाग को आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. कोरोना के चलते पहले भी इस प्रकार का आदेश जारी हो चुका है. परिजनों के जरिए कैदियों को भी कोरोना के फैलने का अंदेशा बना हुआ था, जिसके चलते यह आवश्यक कदम उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें :