MP Crime News: एमपी के उज्जैन में ढाई करोड़ की डिजिटल अरेस्टिंग ठगी के मामले में पुलिस ने राजस्थान में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें वह महिला भी शामिल है, जिसके खाते का इस्तेमाल डेढ़ साल से बदमाशों द्वारा किया जा रहा था. यह महिला प्रतिमाह ₹10000 कमाती है,मगर बदमाशों द्वारा ₹30, 000 महीने में महिला का खाता किराए पर ले रखा था.


माधव नगर सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि उज्जैन के मंगल कॉलोनी में रहने वाले रवींद्र कुलकर्णी को डिजिटल अरेस्टिंग का डर बताकर पिछले दिनों दो करोड़ 50 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली गई थी. उनके खाते से राशि अलग-अलग शहरों में ट्रांसफर कराई गई थी.


इनमें से एक खाता राजस्थान के पुष्कर में रहने वाली सेठा बाई नामक महिला का भी था. पुलिस ने पुष्कर में छापा मार कर सेठा बाई को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दो अन्य राजेंद्र और दिलीप को भी पकड़ा गया है. आरोपी ने महिला ने बताया कि उसने डेढ़ साल से अपना खाता कुछ लोगों को किराए पर दे रखा था जो कि ₹30000 महीना उसे देते थे. पुलिस के मुताबिक महिला के खाते में डेढ़ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ है जबकि महिला का वेतन ₹10000 महीना है.


ठेकेदार राजेंद्र सिंह को भी मिलता था हिस्सा


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेठा बाई ठेकेदार राजेंद्र सिंह के यहां सफाई कर्मचारी है जबकि दिलीप भी राजेंद्र सिंह का ही आदमी है. इन्हें भी ठगी की राशि का कुछ हिस्सा मिलता था. इस लालच में उन्होंने सेठा बाई का खाता किराए पर दिलवा दिया था. आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ और सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस अगली कड़ी को ढूंढने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें-


कौन हैं एमपी के नए मुख्य सचिव? मोदी सरकार के तीसरे में कार्यकाल में भी मिली अहम जिम्मेदारी