Agar Malwa News: पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त दिलाने के लिए मांगी रिश्वत, रंगे हाथों पकड़ा गया सहायक सचिव
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त देने के लिए सहायक सचिव रिश्वत मांग रहा था. लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को सहायक सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.
MP News: प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त दिलाने के नाम पर आगर मालवा में एक सहायक सचिव ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी. यह मामला जब लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को ट्रेप कर लिया. फरियादी किश्त के लिए लंबे समय से परेशान हो रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. सरकार की ओर से ऑनलाइन ही खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं. बावजूद इसके रिश्वतखोर कर्मचारी किस्त समय पर ट्रांसफर कराने के नाम पर रिश्वतखोरी कर रहे हैं.
क्या था मामला
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सामने आया है. आगर मालवा जिले के ग्राम पिपलिया घाटा में रहने वाले गोवर्धन सिंह सोंधिया से प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त खाते में डलवाने के नाम पर पंचायत के सहायक सचिव हेमराज मेवाड़ा पिता रामलाल ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी. रिश्वत नहीं देने पर तीसरी किश्त में गोवर्धन सिंह का नाम नहीं आने की चेतावनी भी दी गई. गोवर्धन सिंह ने कई बार सहायक सचिव से निवेदन किया. मगर वह मानने को तैयार नहीं हुआ. उसके बाद गोवर्धन सिंह ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की.
क्या कहा लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने?
लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को सहायक सचिव हेमराज मेवाड़ा को 7,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. आरोपी के जब हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथों से गुलाबी रंग निकल गया. लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.