(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore News: कार में लाल बत्ती लगाकर नकली जज बन करता था ठगी, पुलिस ने जालसाज को किया गिरफ्तार
Indore: इंदौर में कार में लाल बत्ती और न्यायाधीश लिखवा कर अपने आप को जज बता कर लोगो के साथ ठगी करने वाले जालसाज युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Indore Fake Judge: अपराध का गढ़ कहा जाने वाले मुंबई के नक्शे कदम पर चलता दिखाई दे रहा है मिनी मुंबई कहा जाने वाला शहर इंदौर. क्योंकि शहर में लगातार जहां अपराध बड़ रहे हैं तो वहीं धोखेबाज लोगों के द्वारा आम और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना कर उनके साथ ठगी की वारदात की जा रही है. कार पर अपर-न्यायाधीश लिखवा कर और लाल बत्ती लगा कर चलने वाले जालसाज युवक को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले इंदौर में फर्जी SDM बन नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया की देवास जिले के एक महिला द्वारा शिकायत की गई थी की उसका परिवार विवाद चलते उस पर न्यायालय में केश चल रहा है. जिसका निपटारा करवाने के एवज में एक शख्स के द्वारा खुद को जज बता कर महिला से 2 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने राजीव कुमार लोहटी निवासी सुदामा नगर इंदौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त किया है. आरोपी युवक ने कार में न्यायाधीश लिखवा कर लाल बत्ती भी लगा रखी थी.
क्राइम ब्रांच डी एस पी निमिष अग्रवाल ने बताया की कार में लगी लाल बत्ती और न्यायाधीश लिखा देख लोग इस जालसाज युवक के जाल में फंस जाते थे. उसे जज समझ के धोखाधड़ी का शिकार बनाते थे. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद और कई खुलासे होने की संभावनाएं हैं, जालसाजों द्वारा नित नए तरीके इजाद कर शहर में जालसाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जालसाजों के मन में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चला है जिसका उदाहरण यह है की दो दिन पहले ही एसडीएम बन धोखाधड़ी करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया था वही अब एक न्यायधीश बनकर धोखाधड़ी करने वाला शख्स गिरफ्तार हुआ है.
Jabalpur News: जबलपुर में प्रतिबंधित पॉलिथिन बनानेवाली फैक्ट्री पर छापा, लाखों का कच्चा माल जब्त
Indore News: आठ साल बाद फिर होने जा रहा MYH अस्पताल का कायाकल्प, मरीजों को मिलेगी यह आधुनिक सुविधाएं