एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore Crime News: बुजुर्ग ने मेट्रोमोनियल साइट पर महिला से की दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल तो दे दी जान
Indore Crime News: परिजन से बात करने पर पता चला कि विलास दलवी अकेले रहते थे. पूर्व में इंदौर के फ्लाइंग क्लब में पदस्थ थे. वहां से रिटायर होने के बाद आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.
Indore Crime News: इंटरनेट की इस दुनिया में कभी किसी गेम में हुए कर्ज के कारण कोई अपनी जान दे रहा है तो कभी वीडियो वायरल हो जाने पर अपनी इज्जत जाने के डर से मौत को गले लगा ले रहा है. एक ऐसा ही मामला एमपी (MP) के इंदौर (Indore) में सामने आया है. यहां रहने वाले पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर ने मेट्रोमोनियल साइट पर बनी दोस्त द्वारा ब्लैकमेल करने पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर अपना अकेलापन दूर करने के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर जुड़े और लड़कियों से बात की.
मेट्रोमोनियल साइट पर पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर द्वारा की गई बातों का उन्हें अंदाजा नहीं था कि आगे इसका नतीजा क्या होगा? मेट्रोमोनियल साइट पर पूर्व फ्लाइंग ऑफिसर से बात करने वाली महिला ने पहले अश्लील बातें करते हुए वीडियो कॉल के जरिए वीडियो बनाया और फिर पैसों की मांग करने लगी. कुछ समय तक तो पूर्व अधिकारी अपनी इज्जत के बारे सोच कर पैसा दिए, लेकिन पैसे खत्म होने के बाद महिला की तरफ से पैसों की बार-बार मांग करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी. ऐसे में पूर्व अधिकारी ने अपनी इज्जत जाने के डर से मौत को गले लगाना सही समझा और फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट
इसकी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सचिन त्रिपाठी ने बताया कि पूरा मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के आईपीएस कॉलेज का है. यहां पर दो-तीन साल से पदस्थ स्टोर मैनेजर विलास दलवी ने आईपीएस कॉलेज के ए ब्लॉक के क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन द्वारा लगातार फोन करने पर जब फोन नहीं उठा तो मौके पर पहुंचे और उसके बाद गेट खोल कर देखा तो विलास दलवी फांसी पर टंगे हुए मिले. इसके बाद परिजनों ने तुरंत राजेन्द्र नगर थाने पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूरे कमरे की तलाशी ली तो उसमें न तो सुसाइड नोट मिला, न कोई ऐसा कारण नजर आया.
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: जबलपुर यूरिया घोटाले में हुई दो गिरफ्तारी, सीएम ने कहा- किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को
एक महिला से वाट्सऐप पर होती थी बात
परिजन से बातचीत करने पर पता चला कि विलास दलवी यहां अकेले रहते थे. पूर्व में इंदौर के फ्लाइंग क्लब में पदस्थ थे. वहां से रिटायर होने के बाद आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. पुलिस ने मौके पर जब उनका मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की तो उसमें एक चीज सामने आई. बुजुर्ग दलवी पिछले कई साल से अकेले रह रहे थे और उन्होंने मेट्रोमोनियल साइट पर अपना अकाउंट बनाया था. उसके बाद दलवी की एक महिला से वाट्सऐप पर बातचीत होने लगी थी.
बुजुर्ग ने अपने दोस्त से की थी बात
इसके बाद बात वीडियो कॉलिंग तक पहुंची. बातचीत में महिला ने बुजुर्ग को इस तरीके से अपने झांसे में लिया कि वीडियो कॉल करने लगे और उसके बाद न्यूड वीडियो बनाकर उनके वाट्सऐप पर भेज दिया. साथ ही उन्हें इसे वायरल करने की धमकी दी, जिस से घबराए बुजुर्ग ने एक अपने मित्र को कॉल किया. उसके बाद उसकी इज्जत न खराब हो जाए, कोई उस पर उंगली न उठाए, उससे परेशान होकर बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजेंद्र नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें सोशल मीडिया पर यह एक ट्रेंड चालू हो गया है, जिसमें ऐसे लोगों का ठगी करने वाले शिकार बनाते हैं, उन्हें इस तरीके से झांसे में लेते हैं और वीडियो कॉल कर उनका वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते हैं.
पुलिस अब करेगी बारीकी से जांच
कई लोग इन चीजों का शिकार होकर पैसे का भुगतान कर देते हैं तो कई लोग दलवी जैसे अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. पूरे मामले में पुलिस अब बारीकी से जांच करेगी. गौरतलब है कि सोशल मीडिया ने आज दुनिया भर में जहा युवाओं को अपनी अनसुलझी दुनिया में जकड़ रखा है तो वहीं बुजुर्ग भी इसका हिस्सा बनते जा रहे हैं. अकेलेपन को दूर करने के लिए आज हर एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन मे लगा रहता है और इंटरनेट की इस दुनिया में गुम होता जा रहा है. यही वजह है कि आज इंसान सोशल मीडिया की वजह से होने वाले नुकसान के बारे में न सोच कर, इसका दुरुपयोग करने वाले लोगों के शिकंजे में फंस कर मौत को गले लगाने से भी गुरेज नहीं कर रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement