Indore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में सोमवार को हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. दरअसल सोमवार सुबह एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station) के स्कीम नम्बर 155 की नंदबाग कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में बोरे में बंद 45 साल के शख्स की लाश मिली थी. बोरे में बंद लाश के हाथ पैर बंधे थे और उसकी गर्दन सहित सिर के हिस्से पर जख्मों के निशान थे. हालांकि, तफ्तीश के दौरान लाश की शिनाख्ती पुलिस के लिए जरूरी थी. वहीं अब लाश की पहचान हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की लाश बोरे में बंद थी, उसके बड़े भाई आत्माराम ने पुलिस को जानकारी दी कि ये लाश उसके छोटे भाई देवेंद्र की है, जो इंदौर गोविंद नगर खारचा में रहता था. आत्माराम ने पुलिस के सामने ऐसे खुलासे किए हैं, जिससे एरोड्रम पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के करीब पहुंच गई है. मृतक देवेंद्र के बड़े भाई आत्माराम ने पुलिस को बताया कि साल भर से उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए थे.
ये भी पढ़ें- Shradh 2022: उज्जैन के इस मंदिर में माता पार्वती ने लगाया था वट वृक्ष, जिसका दूध सीधे पितरों को होता है प्राप्त
'मृतक की पत्नी के उसके भांजे के साथ नहीं थे संबंध ठीक'
आत्माराम ने पुलिस को जानकारी दी कि मृतक देवेंद्र की पत्नि एक साल पहले अपने भांजे विक्की के पास रहने चली गई थी. मृतक के बड़े भाई ने देवेंद्र की हत्या का आरोप उसकी पत्नी और भांजे विक्की पर लगाया है. आत्माराम ने बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाला उसका भाई मृतक देवेंद्र अपने बच्चों को याद करता था. रविवार रात को देवेंद्र अपने बच्चों से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान उसका विवाद उसकी पत्नी से हो गया था. इसके बाद विक्की के घर पर ही उसने और मृतक की पत्नी ने मारपीट की और नौबत हत्या तक पहुंच गई. वहीं आत्माराम के अनुसार मृतक की पत्नी के उसके भांजे के साथ संबंध ठीक नहीं थे.
बोरे में बंद लाश का हत्यारा कौन?
फिलहाल इंदौर पुलिस आत्माराम के बयानों और आरोपों के आधार पर तफ्तीश में जुट गई है और पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिरकार बोरे में बंद लाश का हत्यारा कौन है? आपको बता दें कि सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे एरोड्रम पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति की लाश बोरे में बंद है, जिसके बाद मृतक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और इसी के बाद मृतक की पहचान हुई है. वहीं पुलिस अब पूरे मामले में तफ्तीश कर जल्द ही हत्या का खुलासा कर सकती है.