MP News: इंदौर (Indore) के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला डेंटिस्ट से उसके घर के नजदीक लूट करने वाले आरोपियों की पुलिस अब तक खोजबीन नहीं कर सकी है. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जबकि पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मामले में पुलिस का कहना है कि लुटेरों के चेहरे साफ नहीं हैं. इसलिए उनकी पहचान करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है.
दरअसल, बुधवार देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर इलाके में दो बाइकर्स ने डेंटिस्ट पूजा गुप्ता के साथ चेन लूट की वारदात को तब अंजाम दिया, जब वे अपने क्लिनिक से घर लौट रही थीं. बदमाश ने महिला के गले से चेन लूटने का प्रयास किया था, लेकिन डॉक्टर की हिम्मत के आगे बदमाशों के इरादे पस्त हो गए. झूमाझटकी में वह केवल आधी चेन ही लूट पाए. घटना से इलाके में पुलिस गश्त पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने दावा किया कि अन्य जगहों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
तीन मोबाइल फोन के साथ युवक गिरफ्तार
वहीं तुकोगंज पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को मोबाइल लूट करने के मामले में पकड़ा है. पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस के मुताबिक, एक नारियल पानी बेचने वाले से बाइक से आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया था. जांच के दौरान देवनगर इलाके के रहने वाले भावेश नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें- MP: एमपी में जेल से रिहा हुए कांग्रेस MLA विक्रांत भूरिया, पुलिस ने इस वजह से किया था गिरफ्तार