राजस्थान और गुजरात के रास्ते एमपी में सप्लाई? 15 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Mandsaur News: मंदसौर में एमडी ड्रग्स की तस्करी का मामला फिर सामने आया है. पुलिस ने डेढ़ किलो एमडी ड्रग्स और डोडा चुरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
MP News: मध्य प्रदेश का मंदसौर लगातार एमडी ड्रग्स की तस्करी को लेकर सुर्खियों में है. एक बार फिर मंदसौर पुलिस ने डेढ़ किलो एमडी ड्रग्स और डोडा चुरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं जिसके आधार पर अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि मोटरसाइकिल से एमडी ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली थी. एमडी ड्रग्स पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. एसपी ने बताया कि नारायणगढ रोड पर एक संदिग्ध को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 किलो डोडा चूरा मिला. इसके बाद सघन तलाशी में डेढ़ किलो के आसपास एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई.
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी का नाम लाल सिंह भाटी निवासी नौगांव थाना वायडी नगर मंदसौर है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह किसी तस्कर को एमडी ड्रग्स देने के लिए जा रहा था. पुलिस ने सामने आए नाम के आधार पर कुछ लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
भोपाल में पकड़े फैक्ट्री के तार भी मंदसौर से जुड़े थे
मध्य प्रदेश के भोपाल में सिंथेटिक एचडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी, उसके तार भी मंदसौर से जुड़े हुए थे. इसके बाद भी मंदसौर में लगातार एमडी ड्रग्स के मामले सामने आ रहे हैं. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही कि मध्य प्रदेश में कहीं फिर चोरी छिपे फैक्ट्री तो संचालित नहीं की जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि एमडी ड्रग्स राजस्थान और गुजरात के जरिए मध्य प्रदेश में सप्लाई हो रही है.
इसे भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने बढ़ा दी MP सरकार की टेंशन, Bhopal Gas Tragedy के कचरा विनष्टीकरण पर किया ये बड़ा ऐलान