एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सागर में जैन मंदिर में बादाम चोरी के शक में मासूम को रस्सी से बांधा, ब्रह्मचारी पर FIR दर्ज
Sagar Crime News: थाना प्रभारी सतीश सिंह के अनुसार इस प्रकरण में राकेश जैन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मारपीट का केस दर्ज किया गया है. राकेश जैन मंदिर में ब्रह्मचारी के रूप में कार्यरत है.
Sagar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में जैन समुदाय (Jain community) के पर्यूषण पर्व (Paryushana Parva 2022) के अंतिम दिन में एक दुखद तस्वीर सामने आई है. जब सभी लोग एक-दूसरे से गलतियों की क्षमा मांग रहे थे. तभी एक मासूम बच्चे ने जैन मंदिर में बादाम उठा ली. इससे नाराज मंदिर के जैन ब्रह्मचारी ने बच्चे को पकड़कर मारा-पीटा और पेड़ से बांध दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामला मोती नगर थाना क्षेत्र के एक जैन मंदिर, जिसका नाम सिद्धायतन बताया जा रहा है.
वीडियो में आ रही आवाज के मुताबिक बच्चा मंदिर में आने के संबंध में रो-रोकर सफाई दे रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो सफेद रंग का अंगोछा और इसी रंग की धोती पहने है. वह एक अन्य दूसरे बच्चे की मदद से इस बच्चे को बांधने के लिए बोल रहा है, जबकि यह बच्चा बुरी तरह से चीत्कार कर रो रहा है. वीडियो में कुछ और लोग इस बच्चे को छोड़ने के लिए बोल रहे हैं. लेकिन सफेद वस्त्रधारी व्यक्ति उन्हें अपना- अपना काम देखने की बोलकर, वहां से जाने के लिए कह रहा है.
एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज
वीडियो के संबंध में मोती नगर थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि यह घटना 24 घंटे पुराना है. छोटा करीला के निवासी एक शख्स और उसके पुत्र ने इस मंदिर में रहने वाले राकेश जैन खिलाफ आवेदन दिया था. शख्स का कहना था कि उसका बेटा मंदिर के गेट के पास खड़ा था, तभी उसे राकेश जैन ने पकड़ लिया और मारपीट की. साथ ही उसे मंदिर प्रांगण में रस्सी से बांध दिया. थाना प्रभारी सतीश सिंह के अनुसार इस प्रकरण में राकेश जैन के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मारपीट का केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार राकेश जैन इस मंदिर में ब्रह्मचारी के रूप में कार्यरत है. यहां भगवान महावीर की स्फटिक की बनी प्रतिमा विराजमान है, इसलिए यह मंदिर जैन समुदाय की विशेष आस्था का केंद्र है.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: एमपी के इन सात पर्यटक स्थलों को जोड़ा जाएगा एयर कनेक्टिविटी से, सरकार ने बनाया ये प्लान
मंदिर से बादाम चोरी करने का संदेह
इस घटना को लेकर जैन समुदाय के ही कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है. धार्मिक आडम्बरों पर अक्सर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता पंकज सिंघई का कहना है कि अहिंसा और क्षमा जैसे आधारभूत स्तंभ वाले जैन समुदाय में इस तरह का घटना बहुत ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा, "मेरे कुछ परिचितों ने बताया कि यह अबोध बालक मंदिर के चढ़ाव में आने वाली बादाम को खाने के लालच में वहां आता-जाता था, जो ब्रह्मचारी राकेश जैन को नागवार गुजरा. सिंघई का कहना है कि इस समय जब जैन समुदाय का क्षमावाणी पर्व चल रहा है. समुदाय के जिम्मेदार धार्मिक व्यक्ति द्वारा इस मासूम के साथ मारपीट और बर्बरता करना किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं है."
मां बोली- मेरा बेटा तो गेट पर था...
इस बच्चे की मां का कहना है कि उन्हें काफी देर तक पता ही नहीं चला कि बेटे के साथ क्या हुआ था? वह तो पास ही स्थित एक कुकिंग गैस एजेंसी का ट्रक खाली हो रहा था. ट्रक के ऊपरी हिस्से पर चढ़े एक युवक ने यह वीडियो बना लिया और मेरे पति को जानकारी दी. महिला का कहना है कि उसका बेटा मंदिर के गेट पर अपने साथी का इंतजार कर रहा था, तभी उसे उस आदमी ने पकड़ लिया, जब से ये घटनाक्रम हुआ है, मेरा बेटा सदमे में है. वह बुरी तरह से डरा हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement