MP Crime News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक किसान के साथ 7 लोगों ने मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने षडयंत्र के तहत किसान की फर्जी शादी करवा दी. इसके बाद एक लाख 80 हजार की रकम लेकर आरोपी फरार हो गए. पीड़ित किसान ने थाने में जाकर तहरीर दी. किसान की शिकायत के आधार पर  पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब देवास, इंदौर और बेतूल में आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


आगर मालवा की कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम सिरपोई निवासी बद्रीलाल की ओर से शिकायत मिली थी कि उनके भाई विनोद की शादी बैतूल में रहने वाली एक युवती के साथ तय हुई थी. युवती से शादी कराने की एवज में उनसे 1.80 लाख रुपये भी लिए गए थे. जब रकम लेने के बाद शादी की लिखा पढ़ी कराने के लिए युवती और विनोद कोर्ट पहुंचे, तो वहां से मौका पाकर आरोपी दुल्हन फरार हो गई. इसके बाद वह लोग भी लापता हो गए, जिन्होंने रिश्ता करवाया था. 


कई दिन तक दुल्हन से संपर्क करने की कोशिश करता रहा किसान
वारदात सितंबर के महीने की है. कोर्ट से भाग जाने के बाद किसान के परिवार वालों ने आरोपियों से संपर्क करने की बहुत कोशिश की. लगातार उनसे बात करने के प्रयास करते रहे, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. इसके बाद पीड़ित किसान परिवार को ठगी का एहसास हुआ और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस को इस मामले में बेतूल की लुटेरी दुल्हन सहित चार महिलाओं की तलाश है.


देवास और इंदौर में पुलिस के छापे
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि लुटेरी दुल्हन के मामले में लाखन सिंह गुर्जर निवासी सुखीखेड़ी, देवास, शिवानंद गोस्वामी निवासी लिंबोदा देवास, शिव निवासी मूसाखड़ी, इंदौर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस को यह भी शंका की आरोपियों ने पीड़ित परिवार को अपने गलत नाम बताए थे. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद और भी मामले सामने आ सकते हैं. बताया जाता है कि लुटेरी दुल्हन के सभी आरोपी अलग-अलग रिश्तेदार बने थे. 


यह  भी पढ़ें: Shajapur News: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, अब जांच के लिए असम जाएगी पुलिस