Madhya Pradesh News: भिंड में सरपंच ने जनपद पंचायत सब इंजीनियर को देख लेने की धमकी दी. संरपंच का धमकी देते हुए वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड हुआ. सब इंजीनियर ने सरपंच पर अपहरण करने का प्रयास और मारपीट का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया. भिंड जिला पंचायत के सामने से मेहगांव जनपद पंचायत सब इंजीनियर के साथ मारपीट और अपहरण के प्रयास का आरोप गढ़पारा सरपंच पर लगा है.
वहीं सरपंच ने भी पंचायत में हुए विकास कार्य के मूल्यांकन के बदले सब इंजीनियर द्वारा दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. हालाकि दोनों ओर से शिकायती आवेदन शहर कोतवाली में दिए गए हैं.
इंजीनियर ने अपहरण का आरोप लगाया
दरअसल गढ़पारा पंचायत के सरपंच नरेश सिंह भदोरिया द्वारा अपने पंचायत में कराए गए विकास कार्य, जिनमें नाली और तालाब के मूल्यांकन के लिए सब इंजीनियर राजेंद्र जैन से संपर्क किया गया. इंजीनियर ने जिला पंचायत में मीटिंग में होने की बात कह कर वहीं पर बुला लिया, जिसके बाद दोनों की मुलाकात जिला पंचायत के सामने पुरानी गल्ला मंडी गेट के पास हुई.
वहीं पर दोनों के बीच विवाद के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. सब इंजीनियर राजेंद्र जैन ने सरपंच नरेश सिंह भदोरिया पर जबरदस्ती पंचायत में हुए विकाश कार्यो का निरीक्षण और मस्टर दिखाए बिना दबंगई से जबरदस्ती मूल्यांकन करने का आरोप लगाया. साथ ही मना करने पर पिस्टल के दम पर अपहरण करने का आरोप लगाया है.
वहीं राजेन्द्र जैन ने शहर कोतवाली में सरपंच के खिलाफ शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनको किस प्रकार घटना के बाद भी सरपंच द्वारा फोन पर कल देख लेने की धमकी दी गई, जिसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. उसके बाद सरपंच नरेश सिंह भदोरिया द्वारा भी मूल्यांकन के बदले दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में अपना आवेदन प्रस्तुत किया गया. इस मामले पर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
क्या कहा सरपंच ने?
सरपंच नरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने तुरंत ही वीडियो कॉलिंग कर उनके घर ग्वालियर में रखी पिस्टल की जांच भी की. उनका कहना था कि सरपंच के साथ ही वह रिटायर आर्मी मैन भी है और देश भर में उनके खिलाफ कहीं भी किसी प्रकार की आज तक शिकायत नहीं है. अपहरण करना तो अपने आप में बड़ी बात है.
जिला पंचायत सीईओ जेके जैन का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में आया है. कर्मचारी पर किसी प्रकार बनाए गए दबाव के विरुद्ध डीएम से बात कर कड़ी कार्रवाई कराएंगे.