MP Crime News: जैन मंदिर से कीमती मूर्तियों सहित लाखों के सामान चोरी, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
Bhopal Crime News: भोपाल के जैन मंदिर में चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मामले में मंदिर के महामंत्री मुकेश जैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश में जुट गई है.
Bhopal Temple Theft Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जैन मंदिर में चोरी की घटना के बाद से ही जैन समाज में खासा आक्रोश है. जैन समाज ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. इधर पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस को आरोपियों के लोकेशन सागर के पास मिली है.
बता दें, चार दिन पहले भोपाल के सूखी सेवनिया जैन मंदिर में अज्ञात चोरों ने संत के भेष में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर मंदिर से 50 छत्र और अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ले गए थे. चोरी किए गए सामान की कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है. इधर चोरी के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है और चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
फैंसिंग को कटर से काट घुसे थे अंदर
अज्ञात चोर सूखी सेविनया की अंहिसा स्थली कॉलोनी की फैंसिंग के तार कटर से काटने के बाद कॉलोनी के अंदर घुसे थे और पांच ताले तोड़कर मंदिर में घुसे. यहां से आरोपी 12 किलो वजनी चांदी की मूर्ति, 50 चांदी के छत्र सहित चांदी की मूर्तियों से भरा एक लॉकर उड़ा ले गए. इस मामले में मंदिर के महामंत्री मुकेश जैन की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, आरोपी चोरों को पकड़ने और मामले की जांच में जुट गई है.
कॉलोनी पूरी तरह से कवर्ड कैंपस
अंहिसा स्थली कॉलोनी पूरी तरह से कबर्ड कैंपस है. आरोपियों ने कॉलोनी में प्रवेश करने के लिए पिछले हिस्से में बाउड्री वॉल पर लगी जाली को कटर से काटा, इसके बाद में पांच तालों को तोड़कर रात करीब 2.28 बजे मंदिर में प्रवेश कर गए. आरोपियों ने मंदिर में रखी 12 किलो वजनी चांदी की मूर्ति, आदिनाथ भगवान की एक अष्टधातु की मूर्ति, 50 चांदी का छत्र, 8 बमंडल चोरी कर ले गए. मंदिर में चोरी की ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply