Narmadapuram News: नर्मदापुरम में धूं-धूं कर जली झोपड़ी, बुजुर्ग दंपति जिंदा जलकर हुई राख, कोई नहीं जानता कैसे लगी आग
MP News : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग दंपत्ति की जिंदा जल गए. यह घटना बनखेड़ी थाना क्षेत्र के खरकली गांव में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई.
MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग दंपति की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. बनखेड़ी के थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवाडे ने कहा कि यह घटना बनखेड़ी थाना क्षेत्र के खरकली गांव में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को हुई. जब पीड़ित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे.
क्या कहा थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवाडे ने?
थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवाडे ने कहा कि ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आधी रात के बाद उन्होंने देखा कि झोपड़ी में आग लगी है. जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. कुछ समय बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद लोगों ने 65 साल के एक व्यक्ति और 62 साल की उसकी पत्नी को घटनास्थल पर मृत पाया. दंपत्ति की बॉडी जली हुई हालत में मिली है. बनखेड़ी के थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवाडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दरअसल, रात में हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई है. पुलिस ने पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ की है, लेकिन आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.
पिछले महीने दमोह जिले में लगी थी झोपड़ी में आग
गौरतलब है कि पिछले महीने दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत बरक्वाइन गांव में खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई थी. इस झोपड़ी में आग लगने से उसमें सो रही ढाई साल की एक बालिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. बटियागढ़ थाना अंतर्गत बरक्वाइन गांव में बक्सवाहा क्षेत्र के गोगवारा गांव निवासी हल्ले भाई लोधी अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर कृषि कार्य करता था. इस दौरान अचानक दोपहर में झोपड़ी में आग लग गयी थी. जिससे झोपड़ी में सो रही ढाई साल की मासूम बालिका प्रियांशी लोधी की मौत हो गई थी. इसके अलावा झोपड़ी में रखी खाद्य सामग्री और उसकी बाइक जली है.