MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस द्वारा हत्या के एक मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच और थाना एमआईजी पुलिस की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी 10 हजार रुपए का इनामी बदमाश है. फिलहाल, इंदौर पुलिस हत्यारोपी से इस मामले में पूछताछ कर रही है. वह कई अन्य मामलों में पहले से ही वांछित था.
गैंगस्टर का भाई है हत्यारोपी लईक
वहीं, एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि छोटी खजराना नया बसेरा में इवेंट कंपनी संचालक तुषार सेंगर की मामूली बात पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे थे. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और एमआईजी थाना की टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी गोलू उर्फ लईक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अब इंदौर पुलिस हत्यारोपी को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि आरोपी गोलू उर्फ लईक इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला का भाई है.
मृतक के पिता पर भी बोला था हमला
बता दें कि यह घटना विगत शुक्रवार रात 10 बजे की है. छोटी खजराना नया बसेरा के पास इवेंट कंपनी के संचालक तुषार सेंगर की हत्यारोपियों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. सेंगर को बचाने आये मृतक के पिता राहुल सेंगर पर भी जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पांच आरोपियों के नाम सामने आये थे जिनमे दो नाबालिग भी शामिल थे.
इंदौर पुलिस ने घटना के बाद से आरोपीयो की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी थी. एक नाबालिग सहित आरोपी गिरधारी और लोकेश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें: Government Holiday In MP: मध्य प्रदेश में साल 2023 में इन तारीखों पर होगी सरकारी छुट्टी, यहां देखें- पूरी लिस्ट