MP Gangrape Case: मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर जयपुर जाने के लिए पति के साथ बैठी एक महिला के साथ फर्जी जीआरपी अफसरों ने गैंगरेप किया है. आरोपियों ने महिला के पति को बंधकर बनाकर उसी के सामने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है. बता दें अशोकनगर क्षेत्र में तीन दिन में दुष्कर्म की यह दूसरी घटना है.
दो दिन पहले ही जिले के मुंगावली ब्लॉक में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप का मामला शांत भी नहीं हुआ था, कि बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है. जहां रात 11 बजे मुंगावली रेलवे स्टेशन पर जयपुर जाने के लिए पति के साथ बैठी महिला के साथ दो लोगों ने जीआरपी अधिकारी बनकर गैंगरैप की वारदात को अंजाम दिया है.
ट्रेन का कर रही थी इंतजार
चंदेरी थाने के नानोन गांव की 30 वर्षीय महिला अपने पति के साथ जयपुर जाने के लिए जोधपुर-भोपाल ट्रेन के इंतजार के लिये स्टेशन पर पहुंची थी, लेकिन ट्रेन निकल जाने के बाद दूसरी ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठी थी. जिसके बाद रात ग्यारह बजे के आसपास दो लोग उसके पास आए और पूछताछ करने लगे. दोनों आरोपियों ने अपने आपको जीआरपी का अधिकारी बताया. आरोपी दंपत्ति से टिकट मांगने लगे, जब महिला ने सिविल ड्रेस में आए आरोपियों से बहस की तो उन्होंने दंपत्ति से गाली गाली गलौज शुरू कर दी.
पति को बनाया बंधक बना कर किया गैंगरेप
दंपत्ति से बहस करते हुए आरोपी ने पति को बंधक बना लिया, जबकि दूसरा आरोपी महिला को झाड़ियों में ले गया, फिर एक-एक कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. गाड़ी की लाईट देख आरोपी महिला को छोड़कर भाग गए, उसके बाद महिला ने डायल 100 पर कॉल कर और स्टेशन पहुंचकर आपबीती सुनाई. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने जीआरपी अशोकनगर को सूचना दी और जीआरपी के महिला आरक्षक व अन्य आरक्षकों ने पहुंचकर महिला से जानकारी ली. अशोकनगर थाने ले जाकर महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है, साथ ही पूरे मामले को जांच में लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों में 8 पर घटा मतदान प्रतिशत, सबसे ज्यादा फलोदी में आई गिरावट
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply