Agar-Malwa Murder Case: मध्य प्रदेश के आगर-मालवा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल सुहागरात पर दूल्हे के पास उसके एक रिश्तेदार का फोन आया और कहा "पत्नी से दूर रहना, तुम्हारी पत्नी के साथ मेरे संबंध है" यह सुनकर वह चौंक गया. इसके बाद उसने फोन करने वाले शख्स की हत्या का प्लान तैयार किया और एक दिन मौका मिलते ही उसे अंजाम तक पहुंचा दिया. हालांकि इस हत्या को अंजाम देने के बाद कानून के लंबे हाथों से नहीं बच सका. पुलिस ने इस हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
आगर-मालवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि 1 दिसंबर को ग्राम निपानिया बैजनाथ में रहने वाले नूर मोहम्मद की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या को सुलझाने के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. अब आगर पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. एसपी ने बताया कि नूर मोहम्मद ने तीन शादी की थी. नूर मोहम्मद की तीसरी पत्नी गंगापुर की रहने वाली थी. मृतक की तीसरी पत्नी की बहन के साथ नूर मोहम्मद के अवैध संबंध थे लेकिन नवंबर 2020 में नूर मोहम्मद की साली की शादी बड़ोद में रहने वाले सोहेल पठान के साथ हो गई. जिस दिन सोहेल पठान की सुहागरात थी, उसी दिन नूर मोहम्मद ने उसे फोन करके पत्नी से दूर रहने को कहा.
आरोपी ने मौसेरे के साथ मिलकर की हत्या
नूर मोहम्मद ने यह भी कहा कि उसका सोहेल की पत्नी के साथ अवैध संबंध है. इतना सुनने के बाद सोहेल पठान ने नूर मोहम्मद को रास्ते से हटा देने का फैसला कर लिया और उनसे उसी दिन से हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी. इस बीच मौका मिलते ही उसने नूर मोहम्मद का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में सोहेल पठान के साथ उसके मौसेरे भाई जफर पठान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
'क्राइम पेट्रोल' देख कर रची साजिश
एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि आरोपी सोहेल पठान और उसके मौसेरे भाई जफर ने क्राइम पेट्रोल देख कर हत्या की साजिश रची थी. आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले बड़ोद में ही अपने मोबाइल बंद कर लिए थे ताकि उनकी लोकेशन के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने नूर मोहम्मद का गला रेतने के बाद अपने कपड़े रास्ते में ही जला दिए. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल हथियार भी फेंक दिए. हालांकि पुलिस ने सारे सबूत एकत्रित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे मिला हत्या को अंजाम देने का मौका
पुलिस ने बताया कि मृतक नूर मोहम्मद की पत्नी और आरोपी सोहेल पठान की पत्नी दोनों ही सगी बहन है और गोदभराई के कार्यक्रम में गंगापुर गई थी. इस बात की जानकारी सोहेल पठान को लग गई और इसी दौरान उसने नूर मोहम्मद की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि नूर मोहम्मद कुछ सालों तक अपने ससुराल गंगापुर में ही रह रहा था, उसी समय उसके साली के साथ नाजायज संबंध बन गए थे. हालांकि पिछले कुछ सालों से वो फिर से निपानिया बैजनाथ स्थित अपने घर पर आकर रहने लगा था.
ये भी पढ़ें-